धौलपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी सभा शनिवार को करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र के बसई नवाब होगी. राजाखेड़ा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा ने चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा कार्यकर्ताओं के साथ लिया.
विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. चुनावी सभा की तैयारी का जायजा लेकर कार्यकर्ताओं को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभा स्थल का जायजा लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं. गर्मी का सीजन शुरू होने की वजह से कार्यकर्ताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में बसेड़ी विधायक संजय जाटव भी मौजूद रहेंगे.