धौलपुर. जैसे-जैसे देश में मौसम में तापमान बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे सियासत का पारा भी चढ़ रहा है. सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत देश की तमाम पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. देश की राजनीति में नेताओं के पार्टियां बदलने का दौर नया नहीं है, अनवरत होता आया है. धौलपुर की राजनीति में भी दल बदल की राजनीति देखी जाती रही है. शनिवार को जिले के बसई नवाब कस्बे में हुई पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा में विधायक शोभारानी कुशवाहा के नहीं पहुंचने पर जिले की राजनीति में बड़ी उथल-पुथल पैदा हो गई. आज रविवार को एक बार फिर सियासत में कोई नया खेल देखने को मिल सकता है.
क्या जसवंत सिंह गुर्जर भी होंगे भाजपा में शामिल ? : धौलपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का चुनावी दौरा प्रस्तावित हुआ है. जिले के सैंपऊ कस्बे के ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर रविवार दोपहर के बाद चुनावी सभा का आयोजन किया जाएगा. चुनावी सभा की तैयारियों का जायजा शनिवार को राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने लिया था, लेकिन सीएम की सभा की कमान बहुजन समाज पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के पुत्र राहुल कुमार संभाल रहे हैं. राहुल कुमार ने करौली में भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी के नामांकन के दौरान भाजपा का दामन थामा था. तभी से राहुल कुमार बीजेपी में सक्रिय हो गए हैं. हालांकि सीएम की सभा में बीएसपी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर शामिल होंगे या नहीं यह कहना अभी जल्दबाजी होगी.