हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: जानिए हरियाणा में क्या है जातिगत आंकड़ा, सूबे में जाट वोट बैंक पर सबकी नजर! - लोकसभा चुनाव 2024

Caste vote percentage in Haryana: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में भी चुनावी बिसात बिछने लगी है. निर्वाचन आयोग चुनाव को लेकर कभी भी बिगुल बजा सकता है. चुनावी साल में ईटीवी भारत आपको प्रदेश के हर एक पहलू से रूबरू कराने जा रहा है. मसलन प्रदेश में कितने मतदाता हैं. आपके लोकसभा क्षेत्र से खड़े वाले प्रत्याशियों की छवि कैसी है. अब तक किस सीट पर किस पार्टी का दबदबा रहा है. इन सभी आंकड़ों से आपको रूबरू कराएंगे. आज सबसे पहले बात हरियाणा में जातिगत आंकड़ों की. आखिर हरियाणा में कौन सी जाति सीट की कुंजी सौंपने में अहम भूमिका अदा करती है.

Caste vote percentage in Haryana
हरियाणा में जातिगत आंकड़ा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2024, 1:20 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत तमाम राजनीतिक दलों की गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. सियासतदान जनता दरबार में लगातार हाजिरी लगा रहे हैं. क्या सूबे की जनता इस बार भी हरियाणा की सभी लोकसभा सीटें बीजेपी की झोली में डालती है या फिर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सेंध लगाने में कामयाब हो पाती है यह तो लोकसभा चुनाव परिणाम के वक्त ही पता चल पाएगा. लेकिन, चुनावी साल में तमाम राजनीतिक दल वोट बैंक को साधने में जुटे हैं. आखिर लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कास्ट फैक्टर कितना अहम रहने वाला है. प्रदेश में जातिगत आंकड़ा क्या है आइए जानते हैं.

लोकसभा चुनाव और कास्ट फैक्टर: देश के कई राज्यों चुनाव में कई तरह के फैक्टर अहम रोल अदा करते हैं. इनमें से एक है जाति फैक्टर. यही वजह है कि संगठन विस्तार से लेकर, कैबिनेट तक हर एक क्षेत्र में जाति का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. हरियाणा में चुनाव में कहीं-न-कहीं जाति फैक्टर का अहम रोल रहता है. सत्ता की चाबी हो या फिर लोकसभा या फिर विधानसभा सीट चाबी हो, सब जातिगत वोट पर निर्भर करता है. किस जाति के कितने मतदाता हैं राजनीतिक दलों को इसका खास ख्याल रखना पड़ता है.

हरियाणा में जातिगत आंकड़ा

हरियाणा में जातिगत आंकड़ा: हरियाणा में भी चुनाव में जातिगत आंकड़ा काफी मायने रखता है. आंकड़ों पर नजर डालें तो हरियाणा में जाट वोट बैंक का दबदबा रहता है. प्रदेश में जाट वोट प्रतिशत करीब 22.2 फीसदी, अनुसूचित जाति करीब 21 फीसदी, पंजाबी करीब 8 फीसदी, ब्राह्मण करीब 7.5 फीसदी, अहीर करीब 5.14 फीसदी, वैश्य करीब 5 फीसदी, जाट सिख करीब 4 फीसदी, मेव और मुस्लिम करीब 3.8 फीसदी, राजपूत करीब 3.4 फीसदी, गुर्जर करीब 3.35 फीसदी, बिश्नोई करीब 0.7 फीसदी और अन्य करीब 15.91 फीसदी है.

क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक?: वहीं, हरियाणा की राजनीति में कास्ट पॉलिटिक्स को लेकर राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं "हरियाणा सरकार के परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में जाट वोट बैंक और जाट सिख वोट बैंक करीब 26 फीसदी और एससी 21 फीसदी है. बड़ा वोट बैंक होने के चलते हरियाणा में चाहे जो भी पार्टी हो, सबका फोकस जाट वोटों पर ही रहता है. सूबे में इस वोट बैंक पर कांग्रेस की मजबूत पकड़ है. हालांकि, बीजेपी भी इस वोट बैंक को साधने में जुटी रहती है."

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री के रेवाड़ी आने के क्या है राजनीतिक मायने? क्या दक्षिण हरियाणा में बीजेपी को फिर मिलेगा जनता का साथ?

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: जानें पंचकूला की जनता का इलेक्शन मूड, बेरोजगारी-महंगाई के मुद्दे पर क्या है जनता की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details