दुमका:वर्तमान में झारखंड के संथाल परगना के तीन सीट में दो गोड्डा और दुमका भारतीय जनता पार्टी के पास है, जबकि एक सीट राजमहल पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा है. ऐसे में अब भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में तीनों सीट पर कब्जा जमाना चाहती है. इसी को लेकर शनिवार को शहर के कन्वेंशन हॉल में भाजपा, संघ और अन्य सहयोगी संगठन की एक बैठक आयोजित की गई.
बीजेपी के इस बैठक को मीडिया से दूर रखा गया. दुमका सांसद सुनील सोरेन ने बताया कि बैठक में संथाल परगना के तीनों लोकसभा क्षेत्र दुमका, गोड्डा और राजमहल के प्रत्याशी सुनील सोरेन, निशिकांत दुबे और ताला मरांडी ने शिरकत की. इसके साथ ही प्रमंडल के सभी छह जिले के जिलाध्यक्ष और अन्य पार्टी पदाधिकारी भी शामिल थे. इस बैठक में संथालपरगना प्रमंडल से भाजपा के चारों विधायक रणधीर सिंह, अनंत ओझा, अमित मंडल और नारायण दास भी उपस्थित रहे. बैठक में यह तय हुआ कि आने वाले लोकसभा चुनाव को आपसी समन्वय के साथ लड़ा जाए ताकि सफलता की गारंटी रहे.
'भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, यहां आम कार्यकर्ताओं को भी काफी सम्मान दिया जाता है. यही वजह है कि झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री को राज्यसभा के प्रत्याशी बनाया गया है. इसमें हमसबों में काफी खुशी है, सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इससे हमारी पार्टी को और ताकत मिलेगी. वे राज्यसभा सांसद के रूप में बेहतर काम करेंगे.'- दुमका सांसद सुनील सोरेन