श्रीगंगानगर.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बुधवार को दिल्ली से सूरतगढ़ एयरबेस पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से श्रीगंगानगर पहुंचे. ओम बिरला ने अग्रवाल गर्ल्स कालेज का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि आज देश में महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है, यह सब शिक्षा की ही बदौलत है. उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा का और अधिक प्रचार प्रसार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनिया में हर चुनौती का समाधान भारत से होकर ही निकलेगा.
शोधार्थियों के अनुभव का लाभ समाज को मिले : ओम बिरला इसके बाद टांटिया यूनिवर्सिटी पहुंचे और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. बिरला ने चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थिओं से संवाद भी किया. इसके बाद उन्होंने पीएचडी स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की. ओम बिरला ने कहा कि भारत दुनिया का एजेंडा तय करने वाला देश हो गया है. जी-20 के दौरान यह साबित हो गया कि हम जैसा कोई नहीं है. आज पूरी दुनिया भारत के वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांतों पर चलने लगी है. उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा किए गए शोध का अनुभव समाज को मिलना चाहिए. विश्व विद्यालय से निकले छात्रों से देश के भविष्य का निर्माण होता है. ऐसे में शिक्षा को निरंतर बेहतर बनाने का प्रयास होना चाहिए.