राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

व्यक्ति 1 करोड़ का मकान बना सकता है, लेकिन 10 हजार रुपए पेड़ लगाने पर खर्च नहीं कर सकता : ओम बिरला - Ek Ped Maa Ke Naam Campaign - EK PED MAA KE NAAM CAMPAIGN

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति एक करोड़ का मकान बना लेगा, लेकिन पेड़ लगाने के लिए 10,000 हजार का खर्चा नहीं करेगा. सरकार और सांकेतिक कार्यक्रम से नहीं, लोगों के मानस बदलने से परिवर्तन आएगा.

कोटा में ओम बिरला
कोटा में ओम बिरला (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 5:34 PM IST

कोटा में ओम बिरला (ETV Bharat Kota)

कोटा :लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत बुधवार को वल्लभबाड़ी में एक आयोजन में शिरकत की. उन्होंने पौधरोपण के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि जब लोगों को पौधरोपण के लिए कहते हैं, तब वह ट्री गार्ड या अन्य सामग्री की मांग कर देते हैं, जबकि व्यक्ति एक करोड़ का मकान बना लेगा, लेकिन पेड़ लगाने के लिए 10,000 हजार का खर्चा नहीं करेगा. वह यह नहीं सोचता कि इससे उसके घर के सामने का हिस्सा हरा-भरा रहेगा. इसके लिए कोटा में जन आंदोलन करना पड़ेगा. यह हमारी जलवायु के लिए काफी जरूरी है.

लगाएंगे 11 लाख पौधे :बिरला ने कहा कि कोटा जीवंत और ज्वलंत शहर है. यहां पर लोग सामाजिक, राजनीतिक रूप से भी जागृत हैं. अब पर्यावरण के प्रति भी जागरूकता लेकर आना है. कोटा व बूंदी जिले में अगले वर्ष 11 लाख पौधे लगाकर हरा भरा करेंगे. यह हमारा संकल्प है. उन्होंने कहा कि वह बीते दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर गए थे. वहां की जनता, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मिलकर 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है. वहां भी पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें 1 लाख पौधे लगाने का संकल्प लोगों ने लिया था.

पढ़ें.एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान: मान द वैल्यू फाउंडेशन ने लिया 20 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य

बेहतर जलवायु देने का प्रयास :बिरला ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के लिए हम सबको गंभीर होना पड़ेगा. यह हमारी वर्तमान पीढ़ी को ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी नुकसान पहुंचाएगी. आज हम सेवा करेंगे तो आने वाली पीढ़ी का जीवन बेहतर हो सकेगा. आज लगाए जाने वाले पौधे 5 या 10 साल बाद कोटा शहर को हरा-भरा कर देंगे. हमें एक पेड़ लगाना ही नहीं है, उसका पूरा संरक्षण करना है और उसे पालना है. प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में संकल्प लें कि एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाना है, जिस तरह से मां अपने बच्चों का लालन-पालन करती है. उसी तरह से धरती मां के लिए हम उसे पौधे की पूरी सेवा करेंगे.

लोगों के मानस बदलने से आएगा परिवर्तन :ओम बिरला ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को रोकने के लिए हमारे जीवन शैली को पर्यावरण के अनुरूप बनाना होगा. हर व्यक्ति को संकल्प लेना होगा कि ऐसा कोई कृत्य नहीं करें जिससे कि पर्यावरण या जलवायु पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े. हमारी जीवन शैली पर्यावरण के अनुकूल होनी चाहिए. सरकार के स्तर और सांकेतिक कार्यक्रम से बदलाव नहीं आएगा. इसके लिए जन-जन के मानस व मस्तिष्क में जलवायु संरक्षण का विचार आना जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान महापौर राजीव अग्रवाल, भाजपा नेता पंकज मेहता, जिला अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू और मयंक सेठी सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद थे.

Last Updated : Jul 17, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details