पीलीभीत :लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज आएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. यहां से भाजपा के टिकट पर जितिन प्रसाद चुनाव मैदान में हैं. सपा से यहां भगवतसरन गंगवार ताल ठोंक रहे हैं. इसी कड़ी में बसपा से यहां अनीस अहमद खान सियासी मैदान में हैं. इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. जितिन प्रसाद ने यहां से 164935 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 6 लाख 71 हजार 58 वोट मिले, जबकि भगवतसरन गंगवार को 4 लाख 42 हजार 223 वोट मिले.
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में उन्हें 704549 वोट मिले थे. सपा के हेमराज वर्मा को शिकस्त मिली. वरुण गांधी ने इस सीट पर 255627 वोटों से जीत दर्ज की थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से वरुण गांधी की मां मेनका गांधी भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में थीं.