उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत से भाजपा के जितिन प्रसाद डेढ़ लाख वोटों से जीते, सपा के भगवतसरन गंगवार को उन्होंने कड़ी शिकस्त दी - UP Lok Sabha Election 2024 Results

पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर ली है. यहां से सपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा.

पीलीभीत लोकसभा सीट.
पीलीभीत लोकसभा सीट. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 7:16 PM IST

पीलीभीत :लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज आएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. यहां से भाजपा के टिकट पर जितिन प्रसाद चुनाव मैदान में हैं. सपा से यहां भगवतसरन गंगवार ताल ठोंक रहे हैं. इसी कड़ी में बसपा से यहां अनीस अहमद खान सियासी मैदान में हैं. इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. जितिन प्रसाद ने यहां से 164935 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 6 लाख 71 हजार 58 वोट मिले, जबकि भगवतसरन गंगवार को 4 लाख 42 हजार 223 वोट मिले.

पीलीभीत लोकसभा सीट. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में उन्हें 704549 वोट मिले थे. सपा के हेमराज वर्मा को शिकस्त मिली. वरुण गांधी ने इस सीट पर 255627 वोटों से जीत दर्ज की थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से वरुण गांधी की मां मेनका गांधी भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में थीं.

उन्होंने ढाई लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने सपा के बुद्धसेन वर्मा को हराया था. मेनका गांधी को साल 2014 के चुनाव में 32 प्रतिशत वोट मिले थे. उस दौरान सपा प्रत्याशी को केवल 14 प्रतिशत ही वोट मिले थे. यह सीट भाजपा का गढ़ है. हालांकि यहां वरुण गांधी को टिकट न मिलने से कुछ अंदरूनी गतिरोध भी देखने को मिला था.

वरुण गांधी शुरुआती चरणों में चुनाव प्रचार से दूर रहे थे. अंतिम समय में उन्होंने मां मेनका गांधी के लिए प्रचार किया था. इस सीट पर इस बार लड़ाई चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम, पल-पल के अपडेट के लिए यहां करें क्लिक

Last Updated : Jun 4, 2024, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details