उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में बाहुबली धनंजय सिंह की कृपा से भी नहीं जीत पाए 'शंकर', सपा के बाबू सिंह कुशवाहा जीते - UP LOK SABHA ELECTION 2024 RESULTS

बाहुबली धनंजय सिंह के वर्चस्व वाले इलाके जौनपुर में सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा ने धमाकेदार जीत हासिल की. कुशवाहा को 498138 वोट मिले जबकी कृपाशंकर सिर्फ 403372 वोट ही ला सके.

मुंबई से आए कृपाशंकर पर जनता ने नहीं जताया भरोसा
मुंबई से आए कृपाशंकर पर जनता ने नहीं जताया भरोसा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 7:50 PM IST

जौनपुरः जौनपुर लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर पर नहीं बरसाई कृपा. जबकि कृपाशंकर को बाहुबली धनंजय सिंह का खुला समर्थन था और उनका इलाके में वर्चस्व भी है. इसके बाद भी समाजवादी गठबंधन के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. सपा कैंडिडेट बाबू सिंह कुशवाहा को 04,98,138 मत मिले जबकि उनके बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को 04,03,372 वोट ही मिले.

2024 में जौनपुर में सपा जीती

बता दें कि, उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान बाहुबली धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला के कारण चर्चा में रही थी. हालांकि बाद में बसपा से उम्मीदवार बनकर जोरशोर से प्रचार करने वाली श्रीकला मैदान से हट गई थीं. जिसके बाद सियासत गर्म हो गई थी. इस सीट से इस भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आए कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया. जबकि बसपा ने अपने सांसद श्याम सिंह यादव को उतारा. इंडी गठबंधन से सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा पर दांव खेला.

गौरतलब है कि जौनपुर लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में मतदान हुआ था. इस सीट से 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे. लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 77 हजार 237 मतदाता हैं. जिनमें से इस बार 55.52 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

ये भी पढ़ें:यूपी लोकसभा चुनाव 2024 FINAL RESULT; दो लड़कों ने यूपी जीता खटाखट खटाखट...बीजेपी के 400 पार का बंटाधार - UP Election Results 2024

ये भी पढ़ें:मोदी को इन 7 मंत्रियों ने डुबाया, 80 जीतने का दावा था, आधे से भी नीचे खिसके - UP Lok Sabha Election 2024 Results Live

ABOUT THE AUTHOR

...view details