घोसी :घोसी लोकसभा सीट से ताजा अपडेट में ओपी राजभर के बेटे अरविंद सपा के राजीव राय से 65067 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इससे पहले कुछ देर के लिए अरविंद ने मामूली बढ़त बनाई थी.
घोसी लोकसभा सीट 2014 और 2019 चुनाव परिणाम. (Etv Bharat Graphics) लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें घोसी लोकसभा सीट बहुत अहम मानी जा रही है. क्योंकि, यहां से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनावी मैदान में हैं. सपा से राजीव राय प्रत्याशी हैं, जबकि बसपा ने बालकृष्ण चौहान को उतारा है.
इस बार चुनाव में 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा क्षेत्र में 2083928 मतदाता हैं. इनमें 1103551 पुरुष, 980302 महिला हैं. यहां कुल मतदान प्रतिशत 54.60 प्रतिशत रहा. घोसी सीट पर 1957 से चुनावी इतिहास देखें तो भाजपा अपने बलबूते पर सिर्फ एक बार जीत दर्ज कर पाई है. 2014 की मोदी लहर में हरी नारायण ने पहली बार पार्टी का खता खोला. 2019 में यह सीट भाजपा बसपा के अतुल राय से हार गई थी.
यूपी में एनडीए का रिकॉर्ड हर चुनाव में अच्छा रहा है. 2014 में एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटों पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में सपा को 5 और कांग्रेस को 2 सीट मिली थीं. जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुला था. बात करें 2019 लोकसभा चुनाव की तो इसमें एनडीए को कुछ सीटों का नुकसान हुआ था. एनडीए के खाते में 64 सीट ही आई थीं. इस चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन था. जिसके तहत बसपा 10 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं सपा को 5 सीटें मिली थीं. कांग्रेस सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी.
इसे भी पढ़ें-लोकसभा इलेक्शन 2024 Winners Loosers List Live; यूपी में का बा...मोदी-योगी की गारंटी या दो लड़कों की खटाखट खटाखट