बरेली :बरेली की आंवला लोकसभा सीट की सुबह 8 बजे से मतगणना हो रहा है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के धर्मेंद्र कश्यप, समाजवादी पार्टी के नीरज मौर्य, बहुजन समाज पार्टी के आबिद अली समेत कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. ताजा रुझान में सपा के नीरज मौर्य 7698 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके पहले के रुझान में धर्मेंद्र कश्यप आगे चल रहे थे.
इस सीट पर कुल 10,86687 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. बरेली के परसा खेड़ा वेयरहाउस में मतगणना चल रही है. कुल 33 राउंड में मतगणना होगी. इसके लिए कुल 42 टेबल बनाए गए थे. 168 मतगणना कर्मचारियों के साथ तीन ऑब्जर्वर और भारी पुलिस फोर्स को लगाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम है.