सरगुजा/कोरिया:छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान शुक्रवार को है. रविवार शाम से चुनाव प्रचार भी थम चुका है. 7 मई को प्रदेश के 7 लोकसभा सीटों पर मतदान है. प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी है. हर पोलिंग बूथों पर खास तैयारियां की गई है. इस बीच चुनावी क्षेत्रों के जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान समाग्री वितरण स्थल पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. सरगुजा और कोरबा संभाग में भी चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोरिया से लेकर बलरामपुर तक सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो.
बलरामपुर में चुनाव को लेकर की गई तैयारियां:सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के बलरामपुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इस बार भी मतदान दलों को सड़क मार्ग से रवाना किया जाएगा. केंद्रीय सुरक्षा बलों की 18 कंपनी, जिला बल और होम गार्ड के 1800 जवानों को चुनाव में तैनात किया जाएगा. खास बात यह है कि जिले के 150 अतिसंवेदनशील, संवेदनशील और 3 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. इस तरह जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न किया जाएगा. बलरामपुर जिले में कुल 683 मतदान केंद्रों में रामानुजगंज, सामरी और प्रतापपुर विधानसभा के कुछ पोलिंग बूथे आते है. इनमें लगभग 150 मतदान केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं, जबकि 3 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है.
लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 18 कंपनियों के साथ ही जिला बल, होम गार्ड और एसपीओ के 1800 जवान तैनात किए जाएंगे. बलरामपुर जिले में लगभग 150 अतिसंवेदनशील और 3 क्रिटिकल मतदान केंद्र है, जहां ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. हमारे मतदान दल सड़क मार्ग से रवाना होंगे. हमने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है और क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी गई है.-लाल उमेद सिंह, एसपी, बलरामपुर