उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में आचार संहिता लागू; लोकसभा के साथ 4 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव; जानिए आपके शहर में कब मतदान - Lok Sabha elections

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू करने के साथ पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यूपी में रिक्त हुई 4 विधानसभा सीटों पर इसी दौरान मतदान होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 8:57 PM IST

लखनऊ:केंद्रीय निर्वाचन आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेस कांफ्रेंस में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्र में भी अधिसूचना लागू कर दी गई है. सात चरणों में सभी 80 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. इस बार बड़े शहरों में 217 अपार्टमेंट में भी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिल सकेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24 घण्टे के भीतर सरकारी सम्पत्तियों, 48 घण्टे के भीतर सार्वजनिक स्थलों और 72 घण्टे के भीतर निजी सम्पत्तियों से दीवार लेखन, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स, झण्डे जिला प्रशासन द्वारा हटाना शुरू कर दिया है.

इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा
निर्वाचन आयोग ने चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के कार्यक्रम भी निर्धारित किए हैं. शाहजहांपुर की-ददरौल विधान सभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ वोटिंग होगी. लखनऊ पूर्व विधान सभा क्षेत्र के उप उपचुनाव के लिए पांचवें चरण के साथ मतदान कराया जाएगा. गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव छठवें चरण के साथ होगा. इसी तरह तथा दुद्धी सीट उपचुनाव के लिए मतदान सातवें चरण के साथ होगा.


प्रथम चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी. नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू होगी 27 मार्च तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र भर सकेंगे. इसके बाद 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी होगी. 30 मार्च को प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे.

दूसरे चरणमें 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, नोयडा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगी जो 4 अप्रैल तक जारी रहेगी. नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को की जाएगी. उम्मीदवार नामांकन वापसी 8 अप्रैल तक कर सकेंगे.

तीसरे चरणमें 7 मई को सम्भल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आवंला और बरेली में 7 मई को वोटिंग होगी. नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होकर 19 अप्रैल तक की जा सकेगी. जबकि 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी होगी. 29 अप्रैल को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे.

चौथे चरणमें 13 मई को शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराईच में वोटिंग. नामांकन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी और 25 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन पत्रों को दाखिल कर सकेंगे. 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी होगी. प्रत्याशी 29 अप्रैल को अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे.

पांचवें चरण में 20 मई को मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बाँदा, फ़तेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैज़ाबाद, क़ैसरगंज और गोण्डा में वोटिंग. नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होकर 3 में तक चलेगी. 4 को नामांकन पत्रों की जांच और 6 को उम्मीदवार नाम वापसी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

छठे चरण में 25 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फ़ूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही में वोटिंग होगी. नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी जो 6 में तक जारी रहेगी. 7 मई को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 9 मई को नामांकन वापसी की जा सकेगी.

सातवें चरणमें 1 जून को महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाज़ीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी. नामांकन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी जो 14 तक जारी रहेगी. 15 मई को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी होगी. जबकि 17 में को नाम वापसी की तारीख निर्धारित की गई है.

सुविधा एप से मिलेगी जुलूस और रैली की अनुमति
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्सेस की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही फ्लाइंग स्कावयड, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो विविंग टीम भी पूरी मॉनिटरिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी एवं राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित की जाने वाली सभाओं/जुलूसों आदि के परमीशन के लिए Suvidha App उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ-साथ Suvidha App के माध्यम से आनलाइन नामांकन भी किया जा सकता है.

टोल फ्री नम्बर 1950 पर मिलेगी सहायता और जानकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी मतदाता के नाम हटाने की कार्यवाही नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है, वे मतदाता नाम परिवर्तन की कार्यवाही के लिए voter.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी आनलाइन फार्म भरकर नाम परिवर्तन कराये जाने की कार्यवाही की जा सकती है. उन्होंने कहा कि voter.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से मतदाता द्वारा एपिक क्रमांक डालकर अपने मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने कहा कि टोल फ्री नम्बर 1950 के माध्यम से भी मतदाता द्वारा अपने मतदेय स्थल एवं नाम परिवर्धन के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

वयोवृद्ध और दिव्यांगों घर से कर सकेंगे मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए उनके पते पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराये जाने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं द्वारा अपने मतदेय स्थल पर सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए आवेदन की सुविधा उपलब्ध है. मतदेय स्थलों पर मतदाताओं हेतु सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के क्रम में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में मतदेय स्थलों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प, बिजली, फर्नीचर इत्यादि की सुविधा दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव; यूपी में सभी 7 चरणों में मतदान, 4 जून को आएगा परिणाम; जानिए कब कितने सीटों पर वोटिंग


ABOUT THE AUTHOR

...view details