लखनऊ:केंद्रीय निर्वाचन आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेस कांफ्रेंस में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्र में भी अधिसूचना लागू कर दी गई है. सात चरणों में सभी 80 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. इस बार बड़े शहरों में 217 अपार्टमेंट में भी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिल सकेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24 घण्टे के भीतर सरकारी सम्पत्तियों, 48 घण्टे के भीतर सार्वजनिक स्थलों और 72 घण्टे के भीतर निजी सम्पत्तियों से दीवार लेखन, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स, झण्डे जिला प्रशासन द्वारा हटाना शुरू कर दिया है.
इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा
निर्वाचन आयोग ने चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के कार्यक्रम भी निर्धारित किए हैं. शाहजहांपुर की-ददरौल विधान सभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ वोटिंग होगी. लखनऊ पूर्व विधान सभा क्षेत्र के उप उपचुनाव के लिए पांचवें चरण के साथ मतदान कराया जाएगा. गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव छठवें चरण के साथ होगा. इसी तरह तथा दुद्धी सीट उपचुनाव के लिए मतदान सातवें चरण के साथ होगा.
प्रथम चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी. नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू होगी 27 मार्च तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र भर सकेंगे. इसके बाद 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी होगी. 30 मार्च को प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे.
दूसरे चरणमें 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, नोयडा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगी जो 4 अप्रैल तक जारी रहेगी. नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को की जाएगी. उम्मीदवार नामांकन वापसी 8 अप्रैल तक कर सकेंगे.
तीसरे चरणमें 7 मई को सम्भल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आवंला और बरेली में 7 मई को वोटिंग होगी. नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होकर 19 अप्रैल तक की जा सकेगी. जबकि 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी होगी. 29 अप्रैल को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे.
चौथे चरणमें 13 मई को शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराईच में वोटिंग. नामांकन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी और 25 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन पत्रों को दाखिल कर सकेंगे. 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी होगी. प्रत्याशी 29 अप्रैल को अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे.
पांचवें चरण में 20 मई को मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बाँदा, फ़तेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैज़ाबाद, क़ैसरगंज और गोण्डा में वोटिंग. नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होकर 3 में तक चलेगी. 4 को नामांकन पत्रों की जांच और 6 को उम्मीदवार नाम वापसी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
छठे चरण में 25 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फ़ूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही में वोटिंग होगी. नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी जो 6 में तक जारी रहेगी. 7 मई को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 9 मई को नामांकन वापसी की जा सकेगी.
सातवें चरणमें 1 जून को महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाज़ीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी. नामांकन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी जो 14 तक जारी रहेगी. 15 मई को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी होगी. जबकि 17 में को नाम वापसी की तारीख निर्धारित की गई है.