लखनऊ :लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी करने का दावा निर्वाचन आयोग ने किया है. प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर कल मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. मतदान करने के लिए गुरुवार को सभी पोलिंग स्टेशनों के लिए जिला मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों रवाना हो गई हैं. निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान कराए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी किए जाने का दावा किया. कहा कि पैरामिलिट्री फोर्सेस की निगरानी और सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग करते हुए मतदान की प्रक्रिया सभी आठ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए मतदान केंद्रों में पूरी कराई जाएगी.
इन 8 सीटों के लिए पड़ेंगे वोट
प्रदेश की आठ सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अ०जा०), मुरादाबाद, रामपुर तथा पीलीभीत में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7बजे से शुरू की जाएगी. मतदान सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर शाम 6.00 बजे तक चलेगा. पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों पर एक करोड़ 44 लाख से अधिक मतदाता 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 80 प्रत्याशियों में सात महिला उम्मीदवार भी भाग्य आजमा रही हैं. पहले चरण में सबसे अधिक 14 प्रत्याशी कैराना लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं तथा सबसे कम अभ्यर्थी नगीना (अ०जा०) एवं रामपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं, जहां छह-छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के लिए 14,845 मतदान स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 7693 मतदान केन्द्र हैं. इनमें 3571 संवेदनशील बूथ हैं.
8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक तथा 10 व्यय प्रेक्षक तैनात
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान की सख्त मानीटरिंग के लिए आयोग की ओर से 8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक तथा 10 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट, 103 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1861 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4083 भारी वाहन, 5058 हल्के वाहन तथा 65380 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं. चुनाव में मतदान के लिए 18662 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 18734 बैलट यूनिट तथा 19603 वीवीपैट तैयार किए गए हैं.