जमुईः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण में 19 अप्रैल को चार लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. इसमें जमुई के अलावा औरंगाबाद, नवादा और गया शामिल है. जमुई जिले के चार, मुंगेर जिले के तारापुर और शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसकी जानकारी डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता में दी.
"सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. पुलिस पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है. जिले में 1941 मतदान केंद्र हैं. पूरे जिले को 146 सेक्टर 49 जोन व 14 सुपर जोन में बांटा गया है. शांतिपुर्ण चुनाव कराने की अपील की गई है."-राकेश कुमार, डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी
जमुई में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. जिले में 15 SST चेक पोस्ट, 5 मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट कार्यरत है. अंतरजिला एवं अंतरराज्य सीमा पर नाका बनाया गया है. जिले के सभी मतदान केंद्रों को चार घेरे में सुरक्षा प्रदान की गई है. मतदान केंद्र से उपर सेक्टर दंडाधिकारी उसके उपर जोनल दंडाधिकारी उसके उपर सुपर जोनल दंडाधिकारी साथ ही मास्टर ट्रेनर को QRT के रूप में 2-2 सेक्टर पर लगाया गया है.
एक महिला और एक आदर्श केंद्रः संबंधित थानें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे. पूरे जिले को 146 सेक्टर 49 जोन व 14 सुपर जोन में बांटा गया है. जमुई डीएम बोले चुनाव को लेकर एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. मुख्यालय में इसके अलावे सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. पीडब्लू डी के भी सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केंद्र रहेंगे. एक युवा मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान केंद्र पर पानी इत्यादि की भी व्यवस्था साथ में व्हील चेयर, हेल्पलाइन नंबर की सुविधा रहेगी.