बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में 19 अप्रैल को 19 लाख 7126 वोटर्स करेंगे प्रत्याशी के भाग्य का फैसला, 1941 केंद्रों पर वोटिंग - JAMUI LOK SABHA SEAT

Jamui Lok Sabha Seat: पहले चरण में 19 अप्रैल को जमुई में मतदान कराया जाएगा. इसको लेकर डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी ने प्रेस कांफ्रेस की. जिले में 1941 मतदान केंद्र बनाया गया है. 19, 07126 वोटर्स मतदान करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में मतदान
जमुई में मतदान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 10:17 PM IST

जमुईः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण में 19 अप्रैल को चार लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. इसमें जमुई के अलावा औरंगाबाद, नवादा और गया शामिल है. जमुई जिले के चार, मुंगेर जिले के तारापुर और शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसकी जानकारी डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता में दी.

"सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. पुलिस पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है. जिले में 1941 मतदान केंद्र हैं. पूरे जिले को 146 सेक्टर 49 जोन व 14 सुपर जोन में बांटा गया है. शांतिपुर्ण चुनाव कराने की अपील की गई है."-राकेश कुमार, डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी

जमुई में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. जिले में 15 SST चेक पोस्ट, 5 मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट कार्यरत है. अंतरजिला एवं अंतरराज्य सीमा पर नाका बनाया गया है. जिले के सभी मतदान केंद्रों को चार घेरे में सुरक्षा प्रदान की गई है. मतदान केंद्र से उपर सेक्टर दंडाधिकारी उसके उपर जोनल दंडाधिकारी उसके उपर सुपर जोनल दंडाधिकारी साथ ही मास्टर ट्रेनर को QRT के रूप में 2-2 सेक्टर पर लगाया गया है.

एक महिला और एक आदर्श केंद्रः संबंधित थानें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे. पूरे जिले को 146 सेक्टर 49 जोन व 14 सुपर जोन में बांटा गया है. जमुई डीएम बोले चुनाव को लेकर एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. मुख्यालय में इसके अलावे सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. पीडब्लू डी के भी सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केंद्र रहेंगे. एक युवा मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान केंद्र पर पानी इत्यादि की भी व्यवस्था साथ में व्हील चेयर, हेल्पलाइन नंबर की सुविधा रहेगी.

जिले में 1941 मतदान केंद्रःपोलिंग पार्टी का गठन कर दिया गया है. 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां ईवीएम लेकर अपने मतदान केंद्र की ओर प्रस्थान करेंगे. जितने भी नक्सल प्रभावित केंद्र हैं वहां सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. हर दो सेक्टर पर एक मास्टर ट्रेनर दिया गया है. मतदान कर्मियों को 100 प्रतिशत प्रशिक्षित किया गया है. ईवीएम को लेकर रिजर्व में ब्लॉक और जिला स्तर पर भी मास्टर ट्रेनर रहेंगे. जिले में 1941 मतदान केंद्र है. 6 विधानसभा में 19, 07126 हैं. पुरुष 9,97,209, महिला मतदाताओं 9,09866 और थर्ड जेंडर 51 है.

200 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावितः जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि 200 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित है. उसको देखते हुऐ फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन इत्यादि एहतियातन कदम उठाऐ जा रहे है. बॉर्डर इलाके में भी एक्सपर्ट एन्टी नक्सल ऑपरेशन टीम के द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है. चुनाव के मद्देनजर 35 कंपनी तैनात की गई है. प्रचुर मात्रा में अर्द्धसैनिक बल, एंटी नक्सल बल भी मौजूद है.

"एसटीएफ को भी लगाया गया है. पेट्रोलिंग भी की जा रही है. मतदान समाप्त होने पर मतदान कर्मियों को भी सुरक्षित वापस लाने का जिम्मा उनको दिया गया है. 18 और 19 के लिए भी पुलिस ने यातायात की अलग व्यवस्था की है. इसका रूट चार्ट जारी कर दिया गया है."-डॉ. शौर्य सुमन, जमुई एसपी

यह भी पढ़ेंःजमुई में चुनाव प्रचार खत्म, 19 को मतदान, अरुण भारती और अर्चना रविदास में सीधी भिड़ंत - JAMUI LOK SABHA SEAT

ABOUT THE AUTHOR

...view details