राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मतदान केंद्रों पर अंतिम समय तक भागते-दौड़ते पहुंचे मतदाता, कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर शहर की EVM पहुंचाई गई राजस्थान कॉलेज - Lok Sabha elections 2024

Voting in Jaipur, जयपुर जिले की जयपुर शहर और ग्रामीण लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का कार्य शुक्रवार को पूरा हुआ. इसके साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. जयपुर शहर में करीब 58 प्रतिशत और जयपुर ग्रामीण में करीब 52 प्रतिशत तक मतदान हुआ है.

Policemen stopping voters for arriving late outside a polling booth in Jaipur city.
जयपुर शहर के एक मतदान केन्द्र के बाहर विलंब से आने पर मतदाताओं को रोकता पुलिसकर्मी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 9:18 PM IST

मतदान केंद्रों पर अंतिम समय तक भागते-दौड़ते पहुंचे मतदाता...

जयपुर.राजस्थान केजयपुर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान हुआ. इसके साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. इस बार मतदान की अवधि 11 घंटे की थी. इसके बावजूद कई मतदाता शाम को अंतिम समय में भागते-दौड़ते मतदान केन्द्र पहुंचे. शाम छह बजते ही मतदान केन्द्र बंद कर दिए, विलंब से पहुंचने वाले मतदाता वोट की अनुमति देने की गुहार करते रहे.

जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर घड़ी में 6:00 बजते ही मतदान केंद्र के गेट बंद कर दिए गए. इस बीच एक महिला वोटर की रिक्वेस्ट पर शाम 6:05 पर भी पीठासीन अधिकारी ने उसे मतदान केंद्र में प्रवेश दिया और महिला ने अंतिम समय में अपने मत का प्रयोग किया.

पढ़ें:राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद, लोगों ने उत्साह के साथ किया मतदान

मतदान संपन्न होने के बाद जयपुर जिले की दोनों लोकसभा सीट जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में बने पोलिंग बूथ से ईवीएम को राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया. इससे पहले मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर युवाओं की ओर से सेल्फी क्लिक करने, बुजुर्ग वोटर्स के संदेश देते हुए बढ़ते कदम, मतदान केंद्र तक भगवा पोशाक धारण कर पहुंचे मतदाता जैसे कई कलर्स भी देखने भी मिले.

जयपुर शहर लोकसभा सीट पर 13 उम्मीदवार और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर 15 उम्मीदवारों के बीच हुए मुकाबले का शोर वोटिंग संपन्न होने के साथ थम गया. खबर लिखे जाने तक जयपुर शहर में करीब 58 प्रतिशत और जयपुर ग्रामीण में करीब 52 प्रतिशत तक मतदान हुआ. जयपुर शहर में विभिन्न मतदान केंद्रों पर कुछ मतदाता अंतिम समय में दौड़ते-भागते पहुंचे. इन्हें पीठासीन अधिकारी ने मतदान केंद्र पर मौजूद अंतिम मतदाता के वोट देने से पहले-पहले तक अपने वोट का इस्तेमाल करने का मौका भी दिया. मतदान संपन्न होने के साथ ही कड़े सुरक्षा के पहरे में सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम को राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज ले जाया गया.

यह भी पढें:लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 60% से अधिक मतदान, जानें किस राज्य में कितने प्रतिशत वोट पड़े

बता दें कि राजस्थान कॉलेज में जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र की हवा महल, किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइंस, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, सांगानेर और बगरू विधानसभा क्षेत्र से इवीएम लेकर स्ट्रांग रूम में रखी गई. इसी तरह कॉमर्स कॉलेज में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की आमेर, झोटवाड़ा, फुलेरा, शाहपुरा, कोटपुतली, विराटनगर, जमवारामगढ़ और बानसूर विधानसभा क्षेत्र से ईवीएम को लाकर स्ट्रांग रूम में जमा कराई गई. अब 4 जून को राजस्थान कॉलेज में जयपुर शहर और कॉमर्स कॉलेज में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की चुनावी मतगणना होगी. इस मतगणना में तय होगा कि आखिर किसी राजनीतिक दल और प्रत्याशी का परचम लोकसभा चुनाव में फहरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details