राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में प्रथम चरण के मतदान के लिए कुल 131 प्रत्याशियों ने किए 179 नामांकन - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Nominations in Rajasthan, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के लिए बुधवार को अंतिम दिन 91 प्रत्याशियों ने 129 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं. 12 लोकसभा सीटों पर कुल 131 प्रत्याशियों ने 179 नामांकन दाखिल किए.

ECI
भारत निर्वाजन आयोग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 9:52 PM IST

जयपुर. लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण के 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब तक 131 प्रत्याशियों ने 179 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं. नामांकन प्रस्तुत करने के आखिरी दिन बुधवार को 91 प्रत्याशियों ने 129 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए. अब 28 मार्च को समीक्षा होगी और 30 मार्च तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे.

यहां इतने नामांकन हुए दाखिल : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बुधवार को गंगानगर से 2, बीकानेर से 8, चूरू से 15, झुंझुनू से 9, सीकर से 10, जयपुर ग्रामीण से 12, जयपुर से 6, अलवर से 6, भरतपुर से 4, करौली-धौलपुर से 4, दौसा से 4 और नागौर नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 8 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं.

पढ़ें :सीएम भजनलाल बोले, हार के अंतर को कम करने के लिए एक-दो सीट वाले दलों से गठबंधन कर रही कांग्रेस - Manju Sharma Nomination

गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 20 मार्च को प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. प्रथम चरण के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी. वहीं, 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी.

कुल प्रत्याशी, (कुल नामांकन) :

  1. गंगानगर - 9 (11)
  2. बीकानेर - 9 (13)
  3. चूरू - 16 (21)
  4. झुंझुनू - 10 (12)
  5. सीकर - 16 (20)
  6. जयपुर ग्रामीण - 17 (24)
  7. जयपुर - 16 (24)
  8. अलवर - 10 (17)
  9. भरतपुर - 6 (7)
  10. करौली-धौलपुर - 4 (5)
  11. दौसा - 8 (13)
  12. नागौर - 10 (12)

जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 17 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. वहीं, सबसे कम करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://affidavit.eci.gov.in/ पर नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां देखी जा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details