हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर, वोटरों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जारी है. चुनाव में बड़ी संख्या में मतदाताओं को भाग लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. वहीं आचार संहिता के पालन पर नजर रखी जा रही है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 23, 2024, 5:09 PM IST

सिरसा/जींद/चरखी दादरी: लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ने कमर कस ली है वहीं चुनाव को शांतिपूर्वक करवाने के लिए भी प्रशासनिक अमला पूरी तैयारी कर रही है. अगर बात हरियाणा की जाए तो सभी दस लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सम्बन्धित जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और तैयार है. चुनाव आयोग की ओर से अधिकारियों को लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं.

सिरसा में प्रशासन की तैयारी: चुनाव को लेकर सिरसा जिला प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग हर रोज हो रही है. सिरसा के डीसी और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि चुनाव में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ जिला प्रशासन ज्यादा वोटिंग के लिए मतदाता जागरूकता अभियान भी चला रहा है. इसको लेकर 'सिरसा का अभिमान ज्यादा हो मतदान' का नारा भी सिरसा जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है.

जींद में चुनाव की तैयारी: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान निर्वाचन विभाग ने दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की है. जींद के जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद रजा के अनुसार दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनावों से संबधित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एप भी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बीस से अधिक ऑनलाइन एप शुरू किए हुए हैं जिनका प्रयोग कर मतदाता या कोई भी उम्मीदवार अपनी समस्या का निवारण करवा सकता है. निर्वाचन आयोग ने सी.विजिल के नाम से एक नया एप शुरू किया है. इस मोबाइल एप को डाउनलोड कर कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता की कहीं अवहेलना हो रही है तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर अपनी शिकायत भेज सकता है. जिसका निवारण निर्वाचन कार्यालय की ओर से 100 मिनट में किया जाएगा.

चुनाव के पहले आर्म्स जमा करें:लोकसभा चुनाव की तैयारियों में चुनाव आयोग द्वारा लगातार तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में चरखी दादरी जिला प्रशासन भी अपने स्तर पर पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है. लोकसभा चुनाव से पहले आर्म्स जमा नहीं करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में डीसी मनदीप कौर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि तय समय में आर्म्स जमा नहीं करवाये जो उनके लाइसेंस रद्द किये जाएंगे. डीसी ने यह भी बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को ब्रांड अंबेसडर बनाया जाएगा, जो गांव-गांव पहुंचकर गली मोहल्लों में लोगों को जागरूक करेंगे.

ये भी पढ़ें:बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, हरियाणा की 4 लोकसभा सीट पर बचे उम्मीदवारों का नाम हो सकता है तय

ये भी पढ़ें:चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने पर 6 अधिकारियों को शो कॉज नोटिस, DPO के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details