नागौर. लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन इंडिया गठबंधन की ओर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के खिलाफ आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी है. उनका आरोप है कि मिर्धा की ओर से पेश किए गए नाम, निर्देशन और शपथ पत्र में आपराधिक रिकॉर्ड छिपाए गए हैं. ऐसे में आरएलपी ने भाजपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज करने की मांग की है.
मिर्धा पर लगे कई आरोप : इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जोधपुर के उदय मंदिर थाने में साल 2023 में 577 और 582 क्रमांक पर दो मुकदमे दर्ज हैं. इनमें धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज और जमीन हड़पने के आरोप उनपर लगे हैं. बेनीवाल का आरोप है कि जब उन्होंने चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र और शपथ पत्र दिया, उसमें दोनों मुकदमों की बात छिपाई गई है.