जयपुर. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की मंगलवार को अहम बैठक बुलाई गई है. भाजपा मुख्यालय में दोपहर 12 बजे कोर कमेटी आयोजित की जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद हो रही ये बैठक कई मायनों में खास होगी. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के लिए कोर कमेटी के सभी सदस्यों को बुलाया गया है. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दौरे और संगठन की संरचना सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
ये होंगे शामिल : लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार से होने वाली कोर ग्रुप की अहम बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश सह प्रभारी विजय राहटकर सहित चुनिंदा वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए आज से होने वाले केंद्र नेताओं के दौरे पर चर्चा होगी. इसके साथ ही चुनावी अभियान को लेकर भी मंथन होगा. माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव से जुड़ी तैयारी से संबंधित कुछ अहम फैसले और जिम्मेदारी तय की जा सकती है.