हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections 2024: नूंह में राजनीतिक गतिविधि तेज, 9 मार्च को सीएम का दौरा तो इनेलो ने किया अल्पसंख्यक सम्मेलन - इनेलो नेता अभय चौटाला

Lok Sabha Elections 2024: आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा के मेवात क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधि बढ़ गयी है. 9 मार्च को नूंह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सभा होने वाली है वहीं इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने पिछले दिनों नूंह में अल्पसंख्यक सम्मेलन में कई लोकलुभावन वायदे किये.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2024, 2:36 PM IST

नूंह: आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर नूंह में राजनीतिक गतिविधि बढ़ गयी है. हर दल के नेता नूंह का दौरा कर अपनी पार्टी की राजनीतिक जमीन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. 9 मार्च को सीएम मनोहर लाल की जनसभा होने वाली है. सीएम की सभा की तैयारी के लिए बीजेपी कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हुए हैं. सीएम की रैली के एक दिन बाद ही इनेलो की भी रैली होने वाली है.

9 मार्च को सीएम का दौरा: बीजेपी इस बार के चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. शहीद राजा हसन खान मेवाती के बलिदान दिवस पर ऐतिहासिक कार्यक्रम करने जा रही है. इस कार्यक्रम में इलाके के लिए कई बड़ी घोषणा हो सकती है. बडकली चौक पर होने वाला राजा हसन खां मेवाती के बलिदान दिवस समारोह में खुद सीएम मनोहर लाल उपस्थित रहेंगे. उनके दौरे को लेकर बीजेपी के नेता लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं और बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं. इलाके के लोगों की नब्ज टटोलने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ पिछले काफी दिन से नूंह जिले में डेरा डाले हुए हैं और लगातार हर वर्ग के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.

इनेलो का जनता से वायदा: इनेलो राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला ने नूंह में अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित किया. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल जो वायदा जनता से करती है, उसे पूरा जरूर करती है. अगर इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार प्रदेश में बनी तो रसोई गैस पूरी तरह से मुफ्त किया जाएगा, रसोई के खर्च के लिए 1100 रुपए हर महीने दिए जाएंगे. बुढ़ापा पेंशन 7500 रुपए कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि "प्रदेश में ऐसे नए मीटर लगाए जाएंगे जिसकी रफ्तार सिर्फ महीने में 500 रुपए तक बिजली बिल के रूप में होगी, लेकिन इसके लिए आपको प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करना पड़ेगा और इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार बनानी होगी".

ये भी पढ़ें:नूंह में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान, फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने कई दुकानों से लिया सैंपल

ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में बोली कुमारी शैलजा, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कोई CM फेस नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details