जयपुर.लोकसभा चुनाव के रण में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपनी जी-जान लगा दी है. केंद्रीय नेताओं के लगातार राजस्थान में दौरे हो रहे हैं. हालांकि, चुनाव प्रचार के इस संग्राम में भाजपा कांग्रेस से दो कदम आगे है. भाजपा के कई दिग्गजों नेताओं के दौरे हो चुके हैं, वहीं अब केंद्रीय नेताओं और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी राजस्थान में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. इसी कड़ी में आज बुधवार को बीकानेर में विदेश राज्य मंत्री एस जयशंकर आएंगे तो वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायक सैनी अलवर लोकसभा सीट पर जनसभा करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित प्रदेश के स्टार प्रचारक भी अलग-अलग जगहों पर जनसभाओं के जरिए चुनाव को धार देंगे.
यहां आएंगे ये नेता : केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शाम को 4 बजे बीकानेर में पत्रकार वार्ता के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का बखान करेंगे. वहीं, शाम को 6 बजे वो बीकानेर में ही प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उधर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी अलवर लोकसभा सीट के दौरे पर रहेंगे. वो सुबह 10:30 बजे तिजारा में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद दोपहर 12 बजे अलवर में राजश्री समाज की जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजे वो राजगढ़ पटरी की डूंगरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, प्रदेश के स्टार प्रचारकों की बात करें तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 11 बजे बांसवाड़ा के सिकराय में जनसभा को संबोधित करेंगे. वो इसके बाद दोपहर 1 बजे आंधी गांव जमवारामगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम को 4 बजे डीडवाना में जनसभा को तो शाम 6 बजे डीडवाना में सुभाष चौक से अंबेडकर सर्किल तक रोड शो करके नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में वोट मांगेंगे.