जयपुर. लोकसभा आम चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार बुधवार से नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्यक्रम शुरू हो गया. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के बाद शुरू हुए नामांकन के पहले दिन प्रदेश में दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
2 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम दिन जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र लिए एक-एक प्रत्याशी ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं. जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शशांक ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र पेश किया. वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी आदित्य प्रकाश शर्मा ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया.