जिलाध्यक्ष पर भड़के विधायक बराड़ श्रीगंगानगर.लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन था. भाजपा की ओर से प्रियंका बैलान ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान एक जनसभा भी आयोजित की गई थी, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और राजस्थान सह प्रभावी प्रवेश वर्मा भी पहुंचे. इस सभा में विधायक और जिलाध्यक्ष के बीच नोक झोंक हो गई. वहीं राजस्थान सह प्रभारी प्रवेश वर्मा की जुबान फिसल गई और उन्होंने प्रियंका बैलान को बीकानेर का प्रत्याशी बता दिया.
बैलान को बताया बीकानेर प्रत्याशी : दरअसल, जब राजस्थान सह प्रभारी प्रवेश वर्मा संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि पार्टी ने बीकानेर से प्रियंका बैलान को टिकट दिया है. इस दौरान सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि बैलान को टिकट बीकानेर से नहीं बल्कि श्रीगंगानगर से दिया गया है. इसपर प्रवेश वर्मा ने बात को संभाला और कहा कि वे बीकानेर से आए हैं, ऐसे में उनके मुंह से बीकानेर निकल गया. इतने में पंडाल में ठहाके गूंज उठे. इसके बाद उन्होंने अपना भाषण दिया.
पढ़ें. '...दूसरों की कुर्सी पर क्यों बैठें?' कहकर सामान्य कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठे विधायक
विधायक-जिलाध्यक्ष के बीच नोकझोंक :इसके बाद जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मंच पर पहुंचे तो सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ भाषण देने लगे. जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने विधायक बराड़ को देरी का हवाला देते हुए भाषण समाप्त करने के लिए कहा. इसपर विधायक बराड़ ने कहा कि मेरी वजह से लेट हो रहे हैं क्या? ठीक इसके बाद विधायक ने अपना भाषण समाप्त करते हुए माइक भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान को पकड़ा दिया.
जिलाध्यक्ष ने फिर देरी का हवाला देते हुए सीधा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का भाषण करवाने की बात कही. इस पर विधायक गुरवीर बराड़ ने कहा कि यह कैंडिडेट हैं और प्रियंका बैलान भाषण देंगी. इस दौरान दोनों के बीच हल्की नोकझोंक हुई. प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया सहित अन्य नेताओं ने बीच बचाव कर माहौल को शांत करवाया. दरअसल, सीपी जोशी के आने का समय सुबह 11 बजे का दिया गया था, लेकिन वे बीकानेर में आयोजित सभा में हिस्सा लेकर करीब साढ़े 3 बजे श्रीगंगानगर पहुंचे थे.