श्रीगंगानगर.लोकसभा चुनाव के चलते आचार सहिंता के बाद राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है. श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं, पंजाब में एक जून को मतदान होना है. ऐसे में दोनों राज्यों की पुलिस ने अपनी-अपनी सीमा में नाके लगाकर सख्ती बढ़ा दी है. जिले की पतली और साधुवाली चेक पोस्ट और पंजाब की राजपुरा चेकपोस्ट पर ऐ श्रेणी की नाकाबंदी की गई है.
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस के जवान आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. इसके साथ ही आवश्यक पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चुनावों के चलते कोई भी गैरकानूनी गतिविधि नहीं हो, इसके लिए चौकसी बढ़ाई गई है. बता दें कि पतली और साधुवाली चेक पोस्ट के अलावा पंजाब राजस्थान में आने-जाने के लिए कई कच्चे रास्ते भी हैं, जिन पर भी पुलिस की ओर से गश्त की जा रही है. एसपी ने बताया कि पंजाब पुलिस के सहयोग से शराब तस्करी रोकने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर इस दिशा में कार्य कर रही है.