बरेली :भारतीय जनता पार्टी ने बरेली लोकसभा सीट से आठ बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे संतोष कुमार गंगवार का टिकट काटकर पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार को मौका दिया है. छत्रपाल सिंह गंगवार बहेड़ी विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं और 2022 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान से हार गए थे. बरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उच्च शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा कि बरेली इस बार बरेली की जनता बहुत अधिक अंतर से जीत देगी.
आरएसएस से जुड़े रहे हैं छत्रपाल
रविवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. BJP ने बरेली लोकसभा सीट से पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार को अपना प्रत्याशी बनाया है. छत्रपाल बहेड़ी विधानसभा सीट से दो बार विधायक और योगी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. छत्रपाल सिंह आरएसएस से जुड़े रहे हैं और उन्हें संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर किया है.
दो बार विधायक चुने गए
छत्रपाल सिंह गंगवार ने 2002 में BJP के टिकट पर पहली बार बहेड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा पर हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद 2007 में बहेड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक बने. 2012 में समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान से 18 वोटों से हार गए. इसके बाद 2017 में फिर उन्हें भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा, जहां जीत हासिल कर दूसरी बार विधायक बने. छत्रपाल योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कुछ समय मंत्री भी रहे पर 2022 के विधानसभा के चुनाव में बहेड़ी विधानसभा से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. इस बार फिर पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है और अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है.