चूरू.भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले निवर्तमान सांसद राहुल कस्वां को अब कांग्रेस ने चूरू से चुनावी मैदान में उतार दिया है. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें कांग्रेस नेता राहुल कस्वां का नाम भी है. कस्वां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के छोटे भाई कुलदीप धनखड़ के दामाद हैं.
बता दें कि भाजपा ने मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया को चूरू से मैदान में उतारा है, जिसके बाद से ही राहुल कस्वां की नाराजगी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रही थी. वहीं, सांसद राहुल कस्वां ने टिकट नहीं मिलने से खफा होकर सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. लगातार दो बार के सांसद राहुल कस्वां चूरू के मंझे हुए राजनीतिज्ञ हैं. ऐसे में बीजेपी के सामने कस्वां चुनौती बन सकते हैं.
पढ़ें. Lok Sabha Elections : कांग्रेस ने राजस्थान के 10 सीटों पर नामों का किया ऐलान, जोधपुर से करण सिंह तो जालोर से वैभव को मिला टिकट
देवेंद्र झाझरिया के टिकट के बाद शुरू हुई 'रार' :राहुल कस्वां चूरू से बीजेपी के वर्तमान सांसद हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने पांच वर्तमान सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया. इनमें चूरू के सांसद राहुल कस्वां भी शामिल हैं. उनकी जगह पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया गया. इसके बाद ही राहुल कस्वां और बीजेपी में रार शुरू हो गई. इसको लेकर राहुल कस्वां ने एक दिन पहले खुलकर राजेन्द्र राठौड़ और बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी की.
कौन हैं राहुल कस्वां ? :चूरू जिले की राजनीति में कस्वां परिवार दमखम रखता है. राहुल कस्वां वर्तमान में चूरू लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. उन्होंने साल 2014 और 2019 में लगातार दो बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता. साल 2014 में वह सबसे कम उम्र के सांसद बने थे. राहुल कस्वां के पिता रामसिंह कस्वां भी चार बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं. यही नहीं, उनके दादा दीपचंद कस्वां भी लोकसभा सांसद रहे हैं. राहुल कस्वां की मां कमला कस्वां भी सादुलपुर से विधायक रह चुकीं हैं. इसके अलावा राहुल कस्वां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के छोटे भाई कुलदीप धनखड़ के दामाद हैं.