सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला... जोधपुर.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जोधपुर में कांग्रेस पर बेहद आक्रामक नजर आए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. यही कारण है कि आज ऐसी स्थिति बन गई है कि कांग्रेस का टिकट लेने वाले लोग नहीं मिल रहे हैं. जिनको टिकट दे रहे हैं, वे मना कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि हारने के लिए हमें क्यों दे रहे हो.
जोधपुर के पोलो मैदान में आयोजित सभा में भजनलाल शर्मा ने कहा कि जयपुर और राजसमंद इसका उदाहरण है. उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि सीकर में भी वे उम्मीदवार नहीं ढूंढ पाए. खुद का नाम आया तो मना कर दिया. शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले देश की हालत क्या थी यह हम जानते हैं, लेकिन उस समय के दस से 15 साल युवा को पता नहीं है. आज वह मतदाता बन गया है. उसे जानना जरूरी है कि उस समय भ्रष्टाचार कितना चरम पर था.
पढे़ं :डोटासरा बोले- राहुल गांधी की सदस्यता ओम बिरला ने रद्द की, उन्हें संसद नहीं पहुंचने देंगे - Prahlad Gunjal Rally
कांग्रेस सिर्फ तुष्टीकरण कर रही थी. गरीबी के नाम पर वोट लिए, लेकिन कभी काम नहीं किया. सभा में मंत्री जोगाराम पटेल, गजेंद्र सिंह खिंवसर, कन्हैयालाल चौधरी, जोराराम कुमावत, केके विश्नोई के अलावा विधायक हमीर सिंह भायल, प्रतापपुरी, पब्बाराम विश्नोई, बाबूसिंह राठौड़, अतुल भंसाली, देवेंद्र जोशी व छोटू सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.
चौधरी चरण सिंह को भी दिया श्रेय : भजनलाल शर्मा ने चुनावी सभा में देश के बड़े जाट नेता रहे चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए कहा कि किसानों की परवाह उन्होंने की थी, लेकिन कांग्रेस ने कभी नहीं की. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया. पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधी दी. एमएसपी की दरें बढ़ाई. हमने भी हमारी सरकार बनने के बाद एमसीपी में बढ़ोतरी की है. किसान सम्मान निधी में प्रदेश के किसानों के लिए राशि बढ़ाई है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की नामांकन सभा सभा में उमड़ी भीड़, जोश दिखा कार्यकर्ताओं में : नामांकन सभा को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के विधायकों व संगठन के पदाधिकारियों ने संबोधित किया. शेखावत ने कहा कि पीएम नरेद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमें उनकी तीसरी बार सरकार बनानी है. शेखावत ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि उन्होंने जो मेहनत अब तक की है, उससे अधिक मेहनत करनी है. सभा में पोकरण, फलौदी, लोहावट, शेरगढ, लूणी ओर जोधपुर शहर से कार्यकर्ता पहुंचे.