हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा में सियासी संग्राम, बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच वाक युद्ध जारी - BJP Congress AAP preparations

Lok Sabha elections 2024 BJP Congress AAP preparations: आगामी लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता लगातार जनता दरबार में पहुंच रहे हैं. इसी बीच प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी का भी दौर जारी है.

Lok Sabha elections 2024 BJP Congress AAP preparations
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर संग्राम.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2024, 2:57 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर संग्राम.

अंबाला/करनाल/रोहतक: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. नेता लगातार जनता के दरबार में पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच गया है.

चंडीगढ़ में AAP-कांग्रेस के बीच गठबंधन पर अनिल विज का तंज: चंडीगढ़ में अपना मेयर बनाने के बाद हरियाणा सहित कुछ राज्यों मे लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है. इसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस बड़के मार मार कर कहते थे की दस की दस सीटों पर चुनाव लड़ेंगे अब उन्हें डर के मारे समझौता करना पड़ा इसका मतलब वो कमजोर है और आप पार्टी भी कमजोर है. पंजाब में इनका समझौता नहीं है वहां पर एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे एक दूसरे को घटिया बताएँगे, विज ने कहा कि हरियाणा व दिल्ली मे ये दोनों गलबंइयां पाएंगे.

राहुल गांधी पर भड़के अनिल विज: राहुल गांधी द्वारा दिये बयान कि प्रधानमंत्री ईडी का दुरुपयोग कर चंदे का धंधा कर रहे हैं. इस पर भड़कते हुए अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी बेबुनियाद बाटे करने के आदि है ईडी वही कार्रवाई करती है जहाँ जरूरत होती है पुलिस का तो मना जा सकता है. केजरीवाल को कई सम्मन भेज दिये अगर ईमानदार हो तो जाओ.

बजट को लेकर भूपेंद्र हुड्डा के द्वारा दिए गए बयान की किस्त देने के लिए सरकार नया कर्ज ले रही है इस पर अनिल विज ने कहा "एक लाख 89 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया गया है, इसमें 3 प्रतिशत तक फाइनेंशियल डीसीप्लीन है. सत्तर साल तक इनकी सरकार थी तब कोई काम नहीं किया, अब 10 सालों में काम हो रही है इनको नजर नहीं आ रहे हैं."

इनेलो प्रदेश महासचिव अभय चौटाला ने बज़ट के बाद दिये बयान में कहा है कि सरकार हर साल प्रदेश पर कर्ज बढ़ा रही है. इस पर भड़कते हुए अनिल विज ने कहा है "अभय चौटाला क्या चाहते हैं कि बजट नहीं लाना चाहिए? सरकार बजट ला रही है जनता को बता रही है कुछ छुपा नहीं रही है. दो स्थिति है जो काम किया है वो भी बता दिया है जो खर्च किया है वो भी बता दिया."

'मंदिरों पर टैक्स लगाना जजिया कर के समान':कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने मंदिरों की आय पर टैक्स लगाया है इसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी असली खासियत तभी दिखाती है जब इनकी सरकार बनती है. वैसे तो मंदिरों में जा जाकर माथा टेकते हैं कि एक बार सत्ता आ जाएं, लेकिन उसके बाद ये अपनी असलियत पर आ जाते हैं. मंदिरों पर टैक्स लगाना एक जजिया कर के समान है.

राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर अनिल विज का बड़ा बयान: राहुल गांधी द्वारा दिये बयान कि प्रधानमंत्री ईडी का दुरुपयोग कर चंदे का धंधा कर रहे हैं, इस पर भड़कते हुए अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी बेबुनियाद बातें करने के आदि हैं. ईडी वही कार्रवाई करती है जहां जरूरत होती है. पुलिस का तो मना जा सकता है. केजरीवाल को कई सम्मन भेज दिए अगर ईमानदार हो तो जाओ.

हरियाणा AAP अध्यक्ष का बीजेपी पर गंभीर आरोप: रोहतक पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने भाजपा पर धमकियां देने की गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशील गुप्ता का कहना है "जल्द ही इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग की लिस्ट सामने आने वाली है और उससे भारतीय जनता पार्टी में भगदड़ मच गई है. और भाजपा ने आम आदमी पार्टी को धमकियां देनी शुरू कर दी है. भाजपा के नेता आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को मैसेज कर यह धमकी दे रहे हैं कि इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ दो नहीं तो शराब घोटाले वाले मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो जाएगी. हमने सुना है कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल को नोटिस दिया जा रहा है और उनकी गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है. लेकिन, वह उनकी गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं है. समय आने पर उन भाजपा नेताओं के नाम उजागर किए जाएंगे, जो धमकी भरे मैसेज कर रहे हैं. बीजेपी केवल साजिश रचने का काम करती है और ऐसा उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भी दिखा दिया था."

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से कौन होगा AAP उम्मीदवार?: सुशील गुप्ता से जब सवाल किया गया कि कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आपका नाम सामने आ रहा है. इस पर सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जो भी वरिष्ठ पदाधिकारी हैं, उनके द्वारा ही फैसला किया जाएगा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा से कौन चुनाव लड़ेगा. मेरा नाम आए या किसी और का नाम आए इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमारी पार्टी क्षेत्रीय लोगों से पूछते है कि आपके क्षेत्र से किसको उम्मीदवार के तौर में भेजा जाए और जिसका नाम सामने आता है उसको ही टिकट दी जाएगी.

हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने एक ही सीट पर सहमति जता दी तो सुशील गुप्ता ने कहा "यह एक सीट का सवाल नहीं पूरे देश में इंडिया गठबंधन का सवाल है. कहीं पर कांग्रेस की सीट ज्यादा है तो कहीं पर हमारी सीट ज्यादा है. हमारी पार्टी एक अनुशासित पार्टी है जो भी इंडिया गठबंधन में समझौता हुआ है उसके तहत हमने यह सीट ली है. प्रदेश में भय का माहौल है गोलियां चलाकर फिरौती मांगी जा रही है. भाजपा सरकार जितना जोर किसानों को रोकने के लिए लग रही है उतना जोर अगर कानून व्यवस्था बनाने पर लगाते तो यहां पर गुंडाराज नहीं होता."

वोट के लिए गरीबों को सरकार दे रही राशन- बीबी बत्रा: रोहतक से कांग्रेस के विधायक बीबी बत्रा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है "80 लाख गरीबों को प्रदेश सरकार वोट लेने के लिए राशन दे रही है. उन्होंने कहा कि गरीब का भला मौजूद भाजपा सरकार ने नहीं किया है. यदि सरकार गरीबों का भला करना चाहती है तो उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना, सस्ता लोन उपलब्ध करवाना और गरीबों के घर बनाए ना कि उन्हें वोट के लिए इस्तेमाल करें. अगर गरीबों का भला कर सकते हैं तो उन्हें सस्ते दामों पर लोन उपलब्ध करवाए, रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए और गरीबों के घर बनाए. सरकार हर साल 30000 करोड़ रुपए जीरो हंगर पर खर्च कर रही. साथ ही उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी की भी आशंका जताई है.

दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर सांसद अरविंद शर्मा ने ली चुटकी:कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह रोहतक लोकसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान पर भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने चुटकी ली है. अरविंद शर्मा का कहना है कि इन्होंने तो कांग्रेस पार्टी को अपनी घर की पार्टी बना रखा है और आला कमान उनके लिए कोई मायने नहीं रखता, लेकिन बीजेपी में सारा काम संगठन के फैसलों से होता है.पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हरियाणा विधानसभा में खर्ची पर्ची के सबूत मांगने पर भी कटाक्ष करते हुए सांसद अरविंद शर्मा बोले कि हरियाणा प्रदेश के किसी भी गांव में जाकर पूछ ले अपने आप सबूत मिल जाएंगे. अरविंद शर्मा आज रोहतक के विकास भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:नफे सिंह राठी को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, CBI जांच को मंजूरी, हत्याकांड में कई लोगों से पूछताछ जारी
ये भी पढ़ें:2 घंटे इंतजार के बाद नाराज होकर चंडीगढ़ निगम हाउस से निकलीं किरण खेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details