भिवानी:लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा बहुत जल्द की जा सकती है. इसके मद्देनजर चुनाव की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर तेजी से की जा रही है. भिवानी में भी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों पर नई मतदाता सूचियों का प्रकाशन होने के साथ ही नए मतदाताओं तक उनके वोटर कार्ड पहुंचने शुरू हो गए हैं. जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8 लाख 62 हजार 273 मतदाता है. इनमें साल 2024 की नई मतदाता सूची के अनुसार 10 हजार 263 नए वोटर जुड़े हैं, जिनके वोटर कार्ड बनकर तैयार हो गए हैं.
दस हजार से ज्यादा नए मतदाता: भिवानी के चुनाव तहसीलदार जयबीर सिवाच ने बताया कि "चुनाव विभाग के निर्देशों पर उनकी तैयारियां पूरी है. मार्च माह में आचार संहिता लगने से पूर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई है. नई मतदाता सूची बनकर तैयार हो चुकी है तथा नए मतदाताओं के वोटर कार्डो को भेजने की प्रक्रिया पोस्ट ऑफिस कार्यालयों से मिलकर पूरी की जा रही है. भिवानी जिला के 10 हजार 263 नए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनकर तैयार हो चुके हैं. उनकी नंबरिंग और लिफाफे में डालकर उन्हें पोस्ट करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. अगले एक सप्ताह में नए मतदाताओं तक उनके वोटर कार्ड पहुंचा दिए जाएंगे". उन्होंने बताया कि चुनाव में लगाए जाने वाले सैक्टर ऑफिसर, बीएसटी, एसएसटी वीवीपैट मशीनों का मूल्यांकन कार्य का प्रथम चरण भी पूरा किया जा चुका है. भिवानी जिला के भिवानी, लोहारू, बवानीखेड़ा व तोशाम विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8 लाख 62 हजार 263 मतदाता है, जिनमें 4 लाख 56 हजार 639 पुरूष मतदाता हैं तथा 4 लाख 5 हजार 634 महिला मतदाता हैं.