लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा में चरम पर बयानबाजी रोहतक/चरखी दादरी: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनावी बिगुल बजने के साथ ही हरियाणा का सियासी तापमान भी बढ़ने लगा है. तारीखों के ऐलान के साथ ही सूबे की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दरअसल सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने की तारीखों का ऐलान होने के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि पोस्टल बैलेट पेपर की काउंटिंग पहले हो और सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर चुनाव लेट करवाए हैं, इसके पीछे क्या मंशा है सरकार स्पष्ट करें.
सही समय पर आएगी कांग्रेस की लिस्ट- दीपेंद्र: वहीं, कांग्रेस की लिस्ट को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है "कांग्रेस की लिस्ट सही समय पर आएगी और जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान होगा. प्रदेश में जेजेपी का जनाधार खत्म खत्म होता जा रहा है. जेजेपी और भाजपा का गठबंधन टूटना भाजपा की बड़ी रणनीति का हिस्सा है.
दीपेंद्र हुड्डा का सरकार पर आरोप: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर चुनाव देरी से करवाए हैं. इसके पीछे कोई बड़ी मंशा है, जिसे सरकार को तुरंत प्रभाव से स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव में गड़बड़ी हुई थी उन्हें भी आशंका है कि यहां पर गड़बड़ी हो सकती है.उन्होंने चुनाव आयोग से सलाह दी है की पोस्टल पेपर की काउंटिंग सबसे पहले करवाई जाए और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करवाई जाए. साथ ही दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अब समय बदलाव का आ गया है और प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि 2 महीने से ज्यादा का वक्त उन्हें चुनाव प्रचार के लिए मिला है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बदलाव की जरूरत है और इलाके में बदलाव होगा तो प्रदेश भी बदलेगा.
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने पर दीपेंद्र हुड्डा का तंज: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जेजेपी और भाजपा का गठबंधन टूटना बड़ी रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की रणनीति है और जनता अब समझ चुकी है इसलिए जनता जेजेपी और भाजपा नेताओं के बहकावे में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि जेजेपी का जनाधार खत्म हो चुका है और चुनाव परिणाम आने के बाद जेजेपी बिल्कुल खत्म हो जाएगी.
बीजेपी ने 10 साल में आलीशान कार्यालय बनाने का काम किया- दीपेंद्र: जींद में दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा "हरियाणा में युवा रोजगार न मिलने के कारण या तो पलायन कर जाता है या फिर अपराध के रास्ते को चुन लेता है. 2004 से पहले चौटाला राज में अपराध करने वालों के गैंग होते थे. हुड्डा साहब ने सरकार आने पर उनका सफाया करने का काम किया. 10 साल हरियाणा प्रदेश में अमन और चैन की सरकार चलाई. बीजेपी ने 10 साल में आलीशान कार्यालय बनाने का काम किया. हरियाणा में जहां दूध दही का खाना होता था, वही हरियाणा आज नशे में नंबर वन होता जा रहा है. चौटाला राज में गैंग जेल से चलते थे बीजेपी के राज में विदेश में बेठे लोग गैंग चलाते हैं."
'9 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के उम्मीदवार टिकट लेने से बच रहे': लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा भिवानी-महेंद्रगढ़ क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने पर शनिवार को दादरी पहुंचे मौजूदा सांसद धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा "प्रदेश में विपक्ष पूरी तरह से खत्म हो चुका है. कांग्रेस बीते 2 लोकसभा चुनाव के दौरान दस प्रतिशत सीट भी लोकसभा चुनावों में हासिल नहीं कर पाई है. अबकी बार कांग्रेस के लिए हालात और अधिक विकट है. इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेसियों को हार का डर इतना सता रहा है कि हरियाणा की दस लोकसभा सीटों में से 9 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के नेता अपनी उम्मीदवारी नहीं जता रहे हैं और चुनाव लड़ने से बच रहे हैं. देश में अब केवल मोदी की गांरटी चल रही है और लोग केवल उन्हें ही पीएम देखना चाहते हैं, जिसके चलते बीजेपी के सभी उम्मीदवार बड़े मार्जिन से जीत हासिल कर संसद पहुंचेंगे."
बता दें कि टिकट मिलने के बाद सांसद धर्मबीर सिंह शनिवार को चरखी दादरी में भाजपा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर मंथन किया.
'कांग्रेस नेताओं को सता रहा हार का डर': सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि सभी नेताओं को अपनी हार का डर सता रहा है और कोई चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश नहीं कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बड़े मार्जिन के साथ जीत की हैट्रिक पूरी करने का दावा किया है. धर्मबीर सिंह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें करीब 1 लाख 31 हजार वोटों से जीत मिली थी, जबकि दूसरी बार ये मार्जिन बढ़ गया था और उन्हें करीब 4 लाख 44 हजार मतों से जीत मिली थी. बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने दावा किया कि इस बार ये मार्जिन और ज्यादा बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि लगातार क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं और अब क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करना उनका लक्ष्य रहेगा. साथ ही उन्होंने भाजपा का जजपा से गठबंधन टूटने पर कोई खास असर नहीं पड़ने की बात कही.
ये भी पढ़ें:आ गई लोकसभा चुनाव की तारीख, 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव, करनाल उपचुनाव भी होगा, 4 जून को मतगणना
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा में बीजेपी की पहली सूची के उम्मीदवार कितने दमदार? क्या कहते हैं जानकार?