वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर नामांकन से पहले अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेकर ही वाराणसी में नामांकन के लिए पहुंचते थे, लेकिन इस बार पीएम मोदी के लिए मां का आशीर्वाद प्रत्यक्ष रूप से ले पाना संभव नहीं है क्योंकि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं. बहरहाल पीएम मोदी इस बार मां गंगा का आशीर्वाद लेकर नामांकन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां गंगा का आशीर्वाद लेकर करेंगे नामांकन. (Photo Credit ; Etv Bharat) बता दें, 2014 के चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी में यह बात कही थी कि ना मुझे किसी ने भेजा है ना मैं यहां आया हूं मुझे मां गंगा ने बुलाया है. इसी वजह से इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अस्सी घाट पहुंचकर मां गंगा में डुबकी लगाकर विशेष पूजन करने के बाद यहां से नामांकन के लिए रवाना होंगे. वाराणसी में रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री सबसे पहले दशाश्वमेध घाट पर वह गंगा में डुबकी लगाएंगे. इसको लेकर अस्सी घाट को रिजर्व रखा गया और नगर निगम तैयारी कर रहा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा काल भैरव का दर्शन भी करेंगे.
पंडित ऋषि द्विवेदी का कहना है कि गंगा सप्तमी का पावन पर्व पूरे विश्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. शास्त्रों के अनुसार गंगा सप्तमी के दिन ही स्वर्ग लोक में रहने वाली मां गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था. इस दिन ही उनके तेज वेग को संभालने के लिए भगवान शिव ने उन्हें अपनी जटाओं में कैद किया था. इस दिन विशेष तिथि नक्षत्र पुष्प सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का भी अद्भुत संयोग है. इसलिए मां गंगा के आशीर्वाद के साथ शुरू होने वाले किसी भी काम का सफल होना तय है. यही वजह है कि पीएम मोदी मां गंगा से आशीर्वाद लेने के बाद ही अपने नामांकन की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं.
प्रशासनिक तैयारी की बात की जाए तो प्रधानमंत्री 14 मई को सुबह 8:30 बजे रविदास घाट पहुंचेंगे. रविदास घाट से पहले रविदास पार्क में स्थापित संत रविदास की प्रतिमा को नमन करने के बाद पीएम मोदी सीधे क्रम पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट जाएंगे. वहां गंगा सप्तमी पर्व के विधान अनुसार स्नान करेंगे. गढ़ा धाम के लोकार्पण के दौरान भी पीएम मोदी ने ललिता घाट पर स्नान करेंगे. यहां से प्रधानमंत्री मोदी क्रूज के जरिए नमो घाट पहुंचेंगे और सीधे काल भैरव मंदिर के लिए रवाना होंगे. मैदागिन लहुराबीर चौकाघाट होते हुए करीब 12 बजे पीएम मोदी कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन करेंगे. इसके बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्धजनों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और वाराणसी से रवाना हो जाएंगे. नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखते हुए भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : पीएम ने काशी वासियों का जताया आभार, कहा- आपके आशीर्वाद के लिए आभारी हूं
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का बंगाल में ममता सरकार पर हमला, कहा- TMC के संरक्षण में फल-फूल रहे अवैध अप्रवासी - PM Modi Rallies