उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट, बोले- सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना की निगरानी रखें - Lok Sabha Election Results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

मंगलवार को लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 को लेकर मतगणना (Lok Sabha Election Results 2024) शुरू हो गई है. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 6:49 PM IST

लखनऊ :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतगणना को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट करके कहा है कि हमको मिलकर लानी है सच की, एक आजादी हम सब के हक की. सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना की निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें. अखिलेश यादव लगातार समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मतगणना को लेकर जागरूक और सजग रहने की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सजकता बनाए रखने की अपील की है.


हमको मिलकर लानी है सच की
एक आजादी हम सबके हक की
सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें. जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा. आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है.
लोकतंत्र ज़िंदाबाद!

ABOUT THE AUTHOR

...view details