वाराणसी :पीएम नरेन्द्र मोदी की जीत से आश्वस्त विशाल भारत संस्थान ने जीत के जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. लमही के सुभाष भवन में जुटी मुस्लिम महिलाओं ने हिन्दू महिलाओं के साथ ढोल की थाप पर गीत गाकर लड्डू बनाए. 400 दीपक तैयार किए गए और आतिशबाजी करके विपक्षियों को संदेश दिया गया कि अबकी बार मोदी सरकार. इस मौके पर नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के पोस्टर संग महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए. महिलाओं ने जीत का सेहरा प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के सिर पर बांधा और नरेंद्र मोदी की आरती उतारी और नारे लगाए अबकी बार मोदी सरकार, बहनों को मिलेगा और अधिकार. हम चलेंगे सीमा उस पार, पीओके पर होगा हमारा अधिकार.
विशाल भारत संस्थान ने 20 लोकसभा क्षेत्र में 1600 कार्यकर्ताओं को लगाया था ताकि अधिक मतदान हो सके. कश्मीर के चार लोकसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता लगे थे, जिसका परिणाम अधिक मतदान के रूप में देखने को मिला. अब जीत के जश्न के लिए सुभाष भवन में तैयारी शुरू हो गई है. परिणाम आते ही विशाल भारत संस्थान के कार्यकर्ता नई सरकार का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ करेंगे.