ETV Bharat / state

रोजगार मेले में चमकी किस्मत: 8381 को नौकरी, सबसे बड़ा पैकेज 4.20 लाख का, डिप्टी बैंक मैनेजर की जॉब ऑफर - UP EMPLOYMENT NEWS

वाराणसी में सरकार की ओर से आय़ोजित किए गए रोजगार मेले में 23 हजार आवेदकों ने कराए रजिस्ट्रेशन.

up employment rojgar mela news.
काशी में बरसी नौकरियां. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 9:43 AM IST

वाराणसीः काशी के रोजगार मेले ने 8381 बेरोजगारों की किस्मत चमका दी. इन सभी को कंपनियों की ओर से जॉब ऑफर की गईं हैं. दो दिवसीय रोजगार मेले का आज अंतिम दिन है. मेले में सबसे ज्यादा 4.20 लाख सालाना का पैकेज ऑफर किया गया. इस रोजगार मेले में 203 कंपनियां भाग ले रहीं हैं. मेले में 15000 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है.


23 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशनः बता दें कि,जिला प्रशासन की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी में आयोजित काशी सांसद रोजगार मेला का शनिवार को दीप प्रज्वलित कर शुरूआत की गई. रोजगार मेले में 15,000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है. मेले में 23,564 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. पिछले साल 11,200 युवाओं को रोजगार मिला था.


8381 लाभार्थियों को मिला रोजगारः मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि काशी सांसद रोजगार मेला में पहले दिन शनिवार को रोजगार मेला में 203 कंपनियों ने भाग लिया. इस दौरान 12966 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें से 8381 युवाओं को रोजगार मिला है. मेले में एचडीएफसी बैंक की ओर से मीनल ओझा को 4.20 लाख सालाना के पैकेज पर डिप्टी बैंक मैनेजर की जॉब ऑफर की गई है.


नौकरीपाने वाले अभ्यर्थियों में खुशी की लहरः काशी सांसद रोजगार मेला के पहले दिन रोजगार प्राप्त कर चुके लाभार्थियों में सामनेघाट निवासी अभिजीत रंजन सिंह ने सीएम और पीएम का आभार जताया. भुल्लनपुर निवासी विष्णु बरनवाल ने कहा कि इस रोजगार मेला के माध्यम से हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ का कालाकांकर भवन; आजादी की लड़ाई का केंद्र रहा, नेहरू-गांधी करते थे बैठकें, अब गिन रहा अंतिम सांसें

वाराणसीः काशी के रोजगार मेले ने 8381 बेरोजगारों की किस्मत चमका दी. इन सभी को कंपनियों की ओर से जॉब ऑफर की गईं हैं. दो दिवसीय रोजगार मेले का आज अंतिम दिन है. मेले में सबसे ज्यादा 4.20 लाख सालाना का पैकेज ऑफर किया गया. इस रोजगार मेले में 203 कंपनियां भाग ले रहीं हैं. मेले में 15000 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है.


23 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशनः बता दें कि,जिला प्रशासन की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी में आयोजित काशी सांसद रोजगार मेला का शनिवार को दीप प्रज्वलित कर शुरूआत की गई. रोजगार मेले में 15,000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है. मेले में 23,564 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. पिछले साल 11,200 युवाओं को रोजगार मिला था.


8381 लाभार्थियों को मिला रोजगारः मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि काशी सांसद रोजगार मेला में पहले दिन शनिवार को रोजगार मेला में 203 कंपनियों ने भाग लिया. इस दौरान 12966 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें से 8381 युवाओं को रोजगार मिला है. मेले में एचडीएफसी बैंक की ओर से मीनल ओझा को 4.20 लाख सालाना के पैकेज पर डिप्टी बैंक मैनेजर की जॉब ऑफर की गई है.


नौकरीपाने वाले अभ्यर्थियों में खुशी की लहरः काशी सांसद रोजगार मेला के पहले दिन रोजगार प्राप्त कर चुके लाभार्थियों में सामनेघाट निवासी अभिजीत रंजन सिंह ने सीएम और पीएम का आभार जताया. भुल्लनपुर निवासी विष्णु बरनवाल ने कहा कि इस रोजगार मेला के माध्यम से हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ का कालाकांकर भवन; आजादी की लड़ाई का केंद्र रहा, नेहरू-गांधी करते थे बैठकें, अब गिन रहा अंतिम सांसें

ये भी पढ़ेंः नदी के बड़े पत्थर पूरा नहीं होने दे रहे PM मोदी का सपना; डेंजर जोन में गाजीपुर-बनारस का 19 किमी एरिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.