उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में भिड़े बीजेपी और सपा कार्यकर्ता, शाहजहांपुर में डीएम पर गड़बड़ी कराने का आरोप - Lok Sabha election results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बीच मतगणना स्थलों पर गहमागहमी देखने को मिल रही है. लखनऊ के मतगणना स्थान रमाबाई रैली स्थल पर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में नारेबाजी के विवाद में मारपीट हो गई. वहीं शाहजहांपुर में डीएम पर मतगणना में देरी समेत कई आरोप लगे हैं. देखें पूरी खबर...

लखनऊ के मतगणनास्थल पर मारपीट.
लखनऊ के मतगणनास्थल पर मारपीट. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 6:51 PM IST

लखनऊ के मतगणनास्थल पर मारपीट. (Video Credit-Etv Bharat)

लखनऊ : आशियाना थाना क्षेत्र स्थित रमाबाई रैली स्थल पर लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों की गिनती हो रही है. इसी बीच मंगलवार दोपहर किसी बात को लेकर समाजवादी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी के मारपीट हो गई. मारपीट में समाजवादी पार्टी का एक कार्यकर्ता घायल हुआ है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत करा दिया है.

लखनऊ के मतगणनास्थल पर मारपीट. (Photo Credit-Etv Bharat)



लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित रमाबाई अंबेडकर स्थल पर लखनऊ की दो लोकसभा सीटों तथा एक विधानसभ शीट की मतगणना हो रही है. मतगणना स्थल के बाहर समाजवादी पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठने के लिए टेंट लगाया गया है. सुबह से ही बड़ी संख्या में भाजपा व सपा के कार्यकर्ता एकत्रित थे. काउंटिंग शुरू हुई दोनों पक्षों के लोग अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में नारेबाजी करने लगे. दोपहर करीब 12 बजे दोनों पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एक दूसरे के सामने आ गए. इसके बाद मारपीट हो गई. मारपीट में समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता के सिर में चोट आई. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया गया. घायल कार्यकर्ता को इलाज के लिए भेज दिया गया है. मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.

शाहजहांपुर के डीएम पर गड़बड़ी का आरोप. (Video Credit-Etv Bharat)


मोहनलालगंज सीट से आरके चौधरी आगे :लखनऊ में दो लोकसभा सीट हैं. एक सीट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी से तथा समाजवादी पार्टी से विधायक रविदास मल्होत्रा चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी मोहनलालगंज सीट पर निवर्तमान केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर व पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री आर के चौधरी प्रत्याशी हैं. सुबह से ही मतगणना में मोहनलालगंज लोकसभा सीट क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आर चौधरी बढ़त बनाए हुए हैं.

लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह आगे :लखनऊ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजनाथ सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से बढ़त बनाए हुए हैं. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी अब तक हुई मतगणना में मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आर चौधरी अपने निकटतम प्रत्याशी प्रत्याशी कौशल किशोर से लगभग 62 हजार से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए. राजनाथ सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से लगभग 23 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. लखनऊ में एक-एक सीट पर भाजपा व सपा प्रत्याशियों के आगे होने पर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है और दोनों पार्टी के कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. मतगणना का कार्य सुचारू रूप से जारी है.

शाहजहांपुर जिलाधिकारी पर मतदान में गड़बड़ी का आरोप

शाहजहांपुर में समाजवादी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने जिलाधिकारी पर मतदान में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि मतगणना के हर राउंड के परिणाम देरी से घोषित किया जा रहे हैं और उनके एजेंट और प्रत्याशी को अंतिम सूची नहीं दी जा रही है. सपा नेता ने मुख्य चुनाव आयुक्त और राज्य चुनाव आयुक्त को लिखित शिकायत दी है.

शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण सागर और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. दोनों के बीच में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रशासन के तमाम अधिकारी चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं. आरोप है कि हर राउंड के रिजल्ट को देरी से भेजा जा रहा है. यहां तक की मीडिया सेंटर पर भी रिजल्ट काफी देरी के बाद ही भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : सपा ने मतगणना में गड़बड़ी की जताई आशंका, डीएम को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मतगणना के दौरान गड़बड़ी करने वालों को गोली मारने के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details