हरियाणा

haryana

4 जून को 8 बजे से 14 टेबल पर शुरू होगी काउंटिंग, पंचकूला में 15 और कालका में होंगे 16 राउंड - Lok Sabha Election Result 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 3, 2024, 11:00 AM IST

Lok Sabha Election Result 2024: देशभर में 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे और सियासी पारा काफी तपा हुआ है. सियासी दलों के साथ-साथ देश की जनता को भी चुनावी परिणाणों की प्रतिक्षा है. ऐसे में कल सुबह यानी मंगलवार को 8 बजे वोटिंग काउंटिंग शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.इस बीच पंचकूला जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग शुरू होगी.

Lok Sabha Election Result 2024
Lok Sabha Election Result 2024 (ईटीवी भारत पंचकूला)

चंडीगढ़:भारत निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को राज्य में सभी जिलों के उपायुक्तों समेत जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. जिसमें बताया गया कि 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगा. इस बीच 14 टेबलों पर मतगणना शुरू होगी. पंचकूला में 15 राउंड होंगे जबकि कालका में 16 राउंड में काउंटिंग की जाएगी.

8 बजे शुरू होगी वोटिंग काउंटिंग: इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि किसी भी एआरओ के साथ किसी प्रकार की शिकायतें लंबित नहीं होनी चाहिए. पंचकूला के जिला निवार्चन अधिकारी व उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने इस संबंध में अब तक किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चार जून को सुबह 8 बजे दोनों विधानसभा क्षेत्रों के काउंटिंग सेंटर से ईवीएम मतगणना शुरू हो जाएगी.

कालका में 16, पंचकूला में 15 राउंड: वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कालका और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी. एक-एक टेबल ऑब्जर्वर की लगाई जाएगी. पंचकूला विधानसभा के मतों की गणना के लिए करीब 15 राउंड और कालका विधानसभा में वोटिंग काउंटिंग के लिए करीब 16 राउंड होंगे. मतों की गणना करते समय पहले राउंड का परिणाम क्लियर होने के बाद ही दूसरे राउंड के लिए मशीन लाई जाएगी.

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इतंजाम: कालका व पंचकूला में वोटिंग सेंटर पर सूचना के आदान-प्रदान के लिए मीडिया रूम स्थापित किए जाएंगे. जिसमें राउंड की सूचना दी जाएगी. उम्मीदवारों को मतगणना केंद्रों में चुनाव एजेंट बनाने के बारे में सूचित किया गया है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और काउंटिंग सेटर के रास्तों को सील किया जाएगा. काउंटिंग सेंटर पर किसी भी चीज को साथ लाने की अनुमति नहीं होगी. एजेंट के पास मोबाइल फोन नहीं होगा. काउंटिंग के दौरान ईवीएम की वीडियोग्राफी करने की भी अनुमति नहीं होगी. दोनों मतगणना केंद्रों पर 1-1 एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है.

ये भी पढ़ें:एग्जिट पोल को हुड्डा ने नकारा, कहा- '4 जून का इंतजार, ज्यादा चौंकाने वाले होंगे चुनावी नतीजे' - Bhupinder Hooda on exit poll

ये भी पढ़ें:CM नायब सैनी ने एग्जिट पोल से किया किनारा, बोले- 'हरियाणा में खिलेंगे 11 कमल, 400 पार में नहीं कोई शक', गठबंधन पर साधा निशाना - CM Nayab Saini on exit poll

ABOUT THE AUTHOR

...view details