ETV Bharat / state

हरियाणा की हर सड़क 2 साल में होगी 18 फीट चौड़ी, लोक निर्माण मंत्री बोले- प्रोजेक्ट का एस्टीमेट बनाएं, भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं - PWD MINISTER RANBIR GANGWA

Roads in Haryana: लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को हरियाणा में अच्छी गुणवत्ता की सड़कें बनाने के आदेश दिए हैं.

PWD Minister Ranbir Gangwa
PWD Minister Ranbir Gangwa (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 5, 2024, 7:34 AM IST

पंचकूला: हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए काम करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को आवश्यकता के अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए योजना तैयार कर एस्टीमेट बनाने को कहा, ताकि नए बजट में इन्हें अमल में लाया जा सके. सोमवार को लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली बैठक की.

अच्छी क्वालिटी की सड़कों के निर्माण करें: मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़कों को निर्माण करने के निर्देश दिए. साथ ही अधूरे काम को तेजी के साथ पूरा करने को कहा. उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाएं और जहां जरूरत हो, वहां नई सड़क या मरम्मत की जरूरत हो तो डाटा इकट्ठा कर रिपोर्ट दी जाए. उन्होंने कहा कि शहर हो या गांव, सभी क्षेत्रों में बढ़िया सड़कें मुहैया होनी चाहिए.

'बजट के साथ रिपोर्ट दें': मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को विभाग द्वारा प्रदेश की सड़कों के बजट सहित रिपोर्ट तैयार करने को कहा, ताकि बजट सत्र में इनका बजट पास करवा काम पूरा करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि अगले दो साल में प्रदेश की हर सड़क 18 फीट चौड़ी होनी चाहिए और इनकी चौड़ाई का काम अच्छी क्वालिटी के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए. मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि काम क्वालिटी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लोगों के विश्वास को कायम रखने की जिम्मेदारी: मंत्री ने कहा कि लोगों ने प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार को सत्ता सौंप कर विश्वास जताया है. अधिकारियों और नेताओं को जनता का विश्वास कायम रखना है. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के दायित्व को बखूबी निभाया जाना चाहिए, क्योंकि लोग सरकार से अच्छे काम की उम्मीद करती है.

भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं-शिकायतों का रजिस्ट्रेशन करें: मंत्री ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी और भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को जनता की हर शिकायत का रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए. साथ ही शिकायत का समाधान एक सप्ताह में करने को कहा. शिकायत का समाधान नहीं होने पर कारण सहित बताना सुनिश्चित करने को कहा.

पीडब्ल्यूडी विभाग का रिपोर्ट कार्ड: लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग के पास 33503 किलोमीटर लंबाई की सड़कें मौजूद हैं. इनमें से 30442 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी विभाग के पास और 3061 किलोमीटर लंबाई की सड़कें एनएचएआई के पास हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार ने बीते 10 साल में 2519 करोड़ रूपये से 2404 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया है. इस तरह कुल 26707 करोड़ रुपए की लागत से 40704 किलोमीटर सड़कों का सुधार और मरम्मत का काम किया गया है.

ये अधिकारी रहे उपस्थित: इस बैठक में मंत्री के साथ उनके अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, ईआईसी अनिल दहिया, राजीव यादव समेत प्रदेश भर के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बनेगा इंटरनेशनल स्तर का जिम्नेशियम हॉल, प्रशासन से मिली मंजूरी

पंचकूला: हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए काम करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को आवश्यकता के अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए योजना तैयार कर एस्टीमेट बनाने को कहा, ताकि नए बजट में इन्हें अमल में लाया जा सके. सोमवार को लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली बैठक की.

अच्छी क्वालिटी की सड़कों के निर्माण करें: मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़कों को निर्माण करने के निर्देश दिए. साथ ही अधूरे काम को तेजी के साथ पूरा करने को कहा. उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाएं और जहां जरूरत हो, वहां नई सड़क या मरम्मत की जरूरत हो तो डाटा इकट्ठा कर रिपोर्ट दी जाए. उन्होंने कहा कि शहर हो या गांव, सभी क्षेत्रों में बढ़िया सड़कें मुहैया होनी चाहिए.

'बजट के साथ रिपोर्ट दें': मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को विभाग द्वारा प्रदेश की सड़कों के बजट सहित रिपोर्ट तैयार करने को कहा, ताकि बजट सत्र में इनका बजट पास करवा काम पूरा करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि अगले दो साल में प्रदेश की हर सड़क 18 फीट चौड़ी होनी चाहिए और इनकी चौड़ाई का काम अच्छी क्वालिटी के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए. मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि काम क्वालिटी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लोगों के विश्वास को कायम रखने की जिम्मेदारी: मंत्री ने कहा कि लोगों ने प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार को सत्ता सौंप कर विश्वास जताया है. अधिकारियों और नेताओं को जनता का विश्वास कायम रखना है. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के दायित्व को बखूबी निभाया जाना चाहिए, क्योंकि लोग सरकार से अच्छे काम की उम्मीद करती है.

भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं-शिकायतों का रजिस्ट्रेशन करें: मंत्री ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी और भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को जनता की हर शिकायत का रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए. साथ ही शिकायत का समाधान एक सप्ताह में करने को कहा. शिकायत का समाधान नहीं होने पर कारण सहित बताना सुनिश्चित करने को कहा.

पीडब्ल्यूडी विभाग का रिपोर्ट कार्ड: लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग के पास 33503 किलोमीटर लंबाई की सड़कें मौजूद हैं. इनमें से 30442 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी विभाग के पास और 3061 किलोमीटर लंबाई की सड़कें एनएचएआई के पास हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार ने बीते 10 साल में 2519 करोड़ रूपये से 2404 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया है. इस तरह कुल 26707 करोड़ रुपए की लागत से 40704 किलोमीटर सड़कों का सुधार और मरम्मत का काम किया गया है.

ये अधिकारी रहे उपस्थित: इस बैठक में मंत्री के साथ उनके अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, ईआईसी अनिल दहिया, राजीव यादव समेत प्रदेश भर के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बनेगा इंटरनेशनल स्तर का जिम्नेशियम हॉल, प्रशासन से मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.