पटना:लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आनेवाले हैं, जाहिर है हार-जीत के पूर्वानुमानों का एक दौर-सा चल रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक तीसरी बार भी एनडीए की सरकार बन सकती है. हालांकि विपक्ष लगातार दावा कर रहा है कि 295 सीटों के साथ देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इसपर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान निशाना साधा है.
'लालू डायरेक्टर हैं और सभी एक्टर हैं':उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 23 सीटों पर लड़ने वाली पार्टी 295 तो नहीं जीत सकती है. इसलिए 295 कौन जीतेगा, अब जनता ने वोट डाल दिया है. जनता का वोट ईवीएम में बंद है. कल यानी मंगलवार का इंतजार कर लें, जनता का एक्यूरेट पोल कल आने वाला है. लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की भूमिका को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा लालू प्रसाद यादव की भूमिका है. वह डायरेक्टर हैं, ये सब तो एक्टर हैं.
40 की 40 सीट हम लोग जीतेंगे: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया कि सम्राट चौधरी ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर कहा कि कहां सीट कम हो रही है? "हम बिहार में 40 की 40 सीट जीतेंगे. 2019 में एक सीट छूट गया था, लेकिन इस बार सभी सीट पर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नरेंद्र मोदी को वोट करना चाहती है और देश में एक मजबूत सरकार चाहती है."
एग्जिट पोल पर तेजस्वी का आपत्ति: लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार बयानबाजी हो रही है. एग्जिट पोल में जिस प्रकार से एनडीए को सीट दी गई है. उस पर भी तेजस्वी यादव के तरफ से आपत्ति दर्ज कराई जा रही है और एग्जिट पोल पर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी ने भी एग्जिट पोल को मोदी पोल तक कहा है.
काउंटिंग पर सबकी नजर:एग्जिट पोल के आंकड़े में दिखाया जा रहा है कि 2019 के चुनाव में जहां एनडीए को 39 सीटों पर जीत मिली थी. वह इस बार असंभव होता दिख रहा है. इस बार कुछ 39 सीटें नहीं आएंगी. कुछ सीटें कम होंगी. ऐसे में 4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर सब की नजर है.
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें:आपको बताएं कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. सभी चरणों में वहां पर वोट डाले गए थे. महागठबंधन से आरजेडी ने 23, कांग्रेस ने 9, वीआईपी ने 3 और वाम दलों ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं एनडीए से बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16, एलजेपीआर ने 5 और हम और आरएलएम ने 1-1 सीट पर चुनाव लड़ा है.
ये भी पढ़ें