उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन बजे तक वोटिंग में सहारनपुर अव्वल, रामपुर पिछड़ा, आठ सीटों पर कुल मतदान 47% - lok sabha election live - LOK SABHA ELECTION LIVE

रामपुर
loksabaha election 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 6:31 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 4:01 PM IST

15:48 April 19

तीन बजे तक यूपी में कुल 47% वोटिंग

उत्तर प्रदेश में तीन बजे तक कुल 47% मतदान हुआ. सहारनपुर में 53.31% , कैराना में 48.92%, मुजफ्फरनगर में 45.18%, बिजनौर में 45.70%, नगीना में 48.15%, मुरादाबाद में 46.28%, रामपुर में 42.77%, पीलीभीत में 49.06% मतादान हुआ.

13:11 April 19

डीजीपी प्रशांत कुमार ने चुनाव कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश

े्िो

डीजीपी प्रशांत कुमार ने चुनाव के लिए बनाए कंट्रोलरूम का निरीक्षण किया. उन्होंने अफसरों को कई दिशा-निर्देश दिए.

12:42 April 19

पीलीभीत के इनायतपुर गांव में वोटिंग का बहिष्कार, बिजली की समस्या को लेकर नारेबाजी

पीलीभीत के इनायतपुर गांव में ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण नारेबाजी कर रहे हैं.

12:30 April 19

मुज़फ्फरनगर के टंढेडा में चुनाव बहिष्कार, धरने पर बैठे ग्रामीण; नारेबाजी

मुज़फ्फरनगर के टंढेडा में चुनाव बहिष्कार हो रहा है. ग्रामीण धरने पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं.

11:17 April 19

कैराना में EVM खराब होने के कारण मतदान रुका, वोटर कर रहे इंतजार

kkk

शामली की कैराना लोकसभा के हिरनवाडा के बूथ संख्या 299 पर EVM खराब होने के चलते मतदाताओं को करना पड़ा वोटिंग के लिए इंतजार.

09:12 April 19

रामपुर में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने किया मतदान

Rampur Lok Sabha Seat Polling: रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी मतदान करने के लिए पहुंचे. घनश्याम सिंह लोधी ने अपने गांव खैरुल्लाहपुर में मतदान किया. मतदान के बाद घनश्याम सिंह लोधी मीडिया से कहा कि आज लोकतंत्र का पर्व है और अपने मत का हर किसी को प्रयोग करना चाहिए. क्योंकि 5 साल में एक बार पर्व आता है. मैं जनता से यही अपील करता हूं कि पहले लोकतंत्र का पर्व मनाएं उसके बाद फिर काम पर जाएं.

08:35 April 19

पीलीभीत के गांव बक्सपुर के ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान, बूथ पर एक भी भी वोट नहीं पड़ा

ऑफीसर कॉलोनी से निकास न मिलने से नाराज़ गांव बक्सपुर के ग्रामीणों ने मतदान में भाग नहीं लिया. सुबह से यहां अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. प्रशासनिक अमला गांव पहुंच गया है.

08:29 April 19

पीलीभीत में पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने किया मतदान

पीलीभीत में पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने किया मतदान

08:05 April 19

रामपुर में बूथों पर पहुंचे वोटर बोले, देश की तरक्की और खुशहाली के लिए कर रहे मतदान, शामली-रामपुर में खराब हुई EVM

रामपुर के बूथों पर वोटरों की कतारें लगनी शुरू हो गई हैं. वोटरों का कहना है कि वह देश की तरक्की और खुशहाली के लिए वोटिंग करने पहुंचे हैं. वहीं रामपुर और शामली के एक-एक बूथ पर ईवीएम खराब होने से मतदाताओं को परेशानी हुई.

07:45 April 19

पीलीभीत के पोलिंग बूथ पर एजेंटों ने पुलिस पर रोकने का आरोप लगाया, जितिन प्रसाद पहुंचे

पीलीभीत के पोलिंग बूथ पर एजेंटों ने पुलिस पर रोकने का आरोप लगाया, जितिन प्रसाद पहुंच गए हैं. उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से करने की बात कही है.

07:37 April 19

रामपुर में सपा प्रत्याशी ने मतदान किया, बूथों पर भीड़ बढ़नी शुरू

रामपुर में सपा प्रत्याशी ने मतदान किया, बूथों पर भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है.

07:32 April 19

पीलीभीत में भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने मंदिर में किया पूजन-अर्चन

पीलीभीत में भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने मंदिर में पूजन-अर्चन किया.

06:20 April 19

शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे मतदाता, बिजनौर में आदर्श बूथ तैयार, मतदाता सेल्फी भी ले सकेंगे

आज सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अजा), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. शाम छह बजे लाइन में लगे सभी मतदाताओं को वोट डालने दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 19, 2024, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details