छपरा:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के नेतृत्व में मांझी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया. अभियान में सारण जिला अंतर्गत अवैध बालू परिवहन भंडारण एवं ओवरलोडिंग में संयुक्त करवाई करते हुए 23 वाहन को जब्त कर परिवहन एवं खनन विभाग के द्वारा कुल 6044481 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
सारण में डीएम-एसपी ने की छापेमारी: वहीं सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने ने बताया है कि इस विशेष अभियान में सारण जिला अंतर्गत अवैध बालू परिवहन भंडारण एवं ओवरलोडिंग में संयुक्त करवाई करते हुए 23 वाहन को जब्त किये गये. सारण जिला अंतर्गत कुल 11 कांड दर्ज कर 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है.
"लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई में 11 कांड दर्ज किए गए हैं. 19 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं 23 वाहनों को जप्त किया गया है 11926 घनफिट बालू को जब्त किया गया है."- अमन समीर, डीएम