बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम-एसपी ने पूरी रात सड़कों पर चलाया जांच अभियान, पकड़े कई बालू ट्रक, 60 लाख का वसूला जुर्माना - DM SP raid in Saran - DM SP RAID IN SARAN

Lok Sabha Election: आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर सारण में विधि व्यवस्था को लेकर वाहन जांच और छापेमारी अभियान चलाया गया. डीएम और एसपी ने छापेमारी कर 23 वाहन जब्त जब्त कर 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. वाहनों पर की गई कार्रवाई के बाद अवैध वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 9:50 PM IST

छपरा:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के नेतृत्व में मांझी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया. अभियान में सारण जिला अंतर्गत अवैध बालू परिवहन भंडारण एवं ओवरलोडिंग में संयुक्त करवाई करते हुए 23 वाहन को जब्त कर परिवहन एवं खनन विभाग के द्वारा कुल 6044481 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

सारण में डीएम-एसपी ने की छापेमारी: वहीं सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने ने बताया है कि इस विशेष अभियान में सारण जिला अंतर्गत अवैध बालू परिवहन भंडारण एवं ओवरलोडिंग में संयुक्त करवाई करते हुए 23 वाहन को जब्त किये गये. सारण जिला अंतर्गत कुल 11 कांड दर्ज कर 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है.

"लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई में 11 कांड दर्ज किए गए हैं. 19 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं 23 वाहनों को जप्त किया गया है 11926 घनफिट बालू को जब्त किया गया है."- अमन समीर, डीएम

ओवरलोडेड वाहन लगाया जुर्माना:जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव मंगला के नेतृत्व में मांझी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया. चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच के साथ साथ संधारित पंजी का भी अवलोकन किया गया. सभी वाहनों की प्रविष्टि पंजी में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मकेर में जाँच के क्रम में एक ओवरलोडेड वाहन के विरुद्ध फाइन लगाया गया.

यहां चलाया गया छापेमारी अभियान:जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में छह अन्य टीमों ने जांच अभियान चलाया गया. सोनपुर के शिववचन चौक, सोनहो चौक डोरीगंज के झंगा चौक, मशरख के तरैया मोड़, जलालपुर के महेंद्र मिश्र चौक और कोपाचट्टी में गहन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें

सारण में जब्त बालू लदे ट्रकों को हटाने की कार्रवाई शुरू, डीएम ने नीलाम करने का दिया निर्देश

रोहतास में एसडीएम और एएसपी ने अवैध बालू-शराब के खिलाफ चलाया स्पेशल ड्राइव, 8 ट्रक और 1 ट्रैक्टर जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details