राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव मतगणना: उदयपुर में तैयारियां पूरी, प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल, पोस्टल बैलेट गणना के लिए 24 टेबल - udaipur lok sabha counting

लोकसभा संसदीय क्षेत्र उदयपुर के लिए चार जून को होने वाली मतगणना की सभा प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है. ये मतगणना आर्टस् कॉलेज परिसर में सुबह आठ बजे से होगी. यह प्रक्रिया सात चरणों पूरी होगी.

Lok Sabha election counting
लोकसभा चुनाव मतगणना: उदयपुर में तैयारियां पूरी (photo etv bharat udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 12:45 PM IST

उदयपुर.लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत सातों चरणों की मतदान प्रक्रिया की तैयारियां पूरी हो चुकी है. अब सभी की निगाहें 4 जून को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं. उदयपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्टस् कॉलेज परिसर में 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गणना होगी. इसके बाद विधानसभा वार ईवीएम से मतों की गिनती की जाएगी. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. मतगणना दलों के प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण और द्वितीय रेण्डमाइजेशन हो चुके हैं. अंतिम रेण्डमाइजेशन 4 जून को सुबह 5 बजे होगा. इसके बाद ही मतगणना दलों में शामिल कार्मिकों को गणना के लिए टेबल आवंटित की जाएगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि मतगणना स्थल पर विधानसभावार काउंटिंग की व्यवस्था की गई है. अन्य सहायक गतिविधियों के लिए कक्ष निर्धारित करते हुए वहां सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. प्रत्येक विधानसभा के लिए दो-दो कक्ष तय किए हैं तथा प्रत्येक कक्ष में सात-सात अर्थात् विधानसभावार कुल 14-14 टेबल लगाई गई हैं. प्रत्येक टेबल पर एक गणन पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक तथा एक माइक्रो आब्वर्जर तैनात रहेंगे. इसके अलावा 24 टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगाए गए हैं. इन पर गणन पर्यवेक्षक, गणना सहायक प्रथम, गणना सहायक द्वितीय तथा माइक्रो आब्वर्जर नियुक्त किए जाएंगे. गणना के दौरान खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए सर्वाधिक 23 राउण्ड होंगे. धरियावाद व सलूम्बर के लिए 22-22, गोगुन्दा व झाडोल के लिए 21-21, उदयपुर ग्रामीण व आसपुर के लिए 20-20 तथा उदयपुर शहर विधानसभा के लिए 17 राउण्ड में गणना प्रस्तावित है.

पढ़ें: राजस्थान में भाजपा का हैट्रिक का दावा, कांग्रेस 7-12 सीटों पर जीत को लेकर आशान्वित

इनकोर पोर्टल पर मिलेगी पल-पल की सूचना: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के परिणामों की सूचना आमजन तक पहुंचाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके तहत पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए राउण्ड वार मतगणना परिणामों की घोषणा माइक से की जाएगी. इसके अलावा इनकोर पोर्टल पर भी राउण्ड वार घोषित रूझानों को ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर इस पर विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से मीडिया कर्मियों तक त्वरित अपडेट पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई है.

प्रत्याशी, अभिकर्ता व पर्यवेक्षक की उपस्थिति में खुलेगा स्ट्रांग रूम: उन्होंने बताया कि मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी. ऐसे में समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपने स्टाफ के साथ सुबह 6 बजे अपनी उपस्थिति गणनास्थल पर सुनिश्चित करनी है. मतगणना के दौरान सुरक्षा एवं पारदर्शिता को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्थाएं की जा रही हैं. आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रत्याशियों व चुनाव अभिकर्ताओं को मतगणना दिवस, समय व स्ट्रांग रूम खोलने की लिखित सूचना दी गई है. कोषाधिकारी सुबह 6 बजे स्ट्रांग की चाबियां सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना स्थल पर सुपुर्द करेंगे. सुबह 7 बजे पर्यवेक्षक, प्रत्याशी व अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे. इस दौरान संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें:मतगणना को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में अहम बैठक, राजस्थान की सीटों को लेकर डोटासरा ने VC से की चर्चा

ईटीपीबीएस से होगी डाक मत पत्रों की प्री काउंटिंग:मतगणना के दौरान सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गिनती की जानी है. इसके लिए डाक मत पत्र प्रकोष्ठ प्रभारी डाक मत पत्र एवं उनसे संबंधित रेकार्ड 4 जून को सुबह 8 बजे से पूर्व मतगणना स्थल पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. 8 बजे बाद प्राप्त होने वाले डाक मत पत्रों को गिनती में शामिल नहीं करते हुए पृथक रखा जाएगा. गणना से पूर्व ईटीपीबीएस स्केनिंग प्रणाली से डाक मत पत्रों की प्री काउंटिंग होगी. इसके माध्यम से डाक मत पत्रों की वैधता परखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details