उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच होली आ गई तो प्रत्याशियों को होली मिलन के बहाने जनसंपर्क का अच्छा मौका मिल गया. बीजेपी के प्रत्याशियों ने जहां होली के मौके को हाथों हाथ लपका, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी इस मामले में सुस्त नजर आए.
अजय भट्ट ने ऐसे मनाई होली:नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- आज नैनीताल-उधमसिंह नगर के लालकुआं विधानसभा अंतर्गत हल्दुचौड़ में विधायक मोहन सिंह बिष्ट जी के आवास पर होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया. इस अवसर उपस्थित समस्त स्थानीय लोगों को गुलाल लगाकर होली के पर्व की शुभकामनाएं दीं.
इसके साथ ही अजय भट्ट पंतनगर में होली मिलने समारोह में भी पहुंचे. अजय भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- आज नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा के पंतनगर में देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों को गुलाल लगाकर होली के पर्व की शुभकामनाएं दीं.
अजय भट्ट ने हल्द्वानी में भी होली खेली, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी - आज हल्द्वानी लक्ष्मी बैंक्विट हॉल में भाजपा जिला महामंत्री नवीन भट्ट जी द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और देवतुल्य कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगों को गुलाल लगाकर होली के पर्व की शुभकामनाएं दीं.
इसके साथ ही आज भी अजय भट्ट होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. आज वो खाटूश्याम मंदिर के निकट स्थित मुखानी आवास पर होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी:नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी हैं. प्रकाश जोशी ने होली मनाने को लेकर कोई पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं डाली है. ऐसे में पता नहीं चल पाया कि उन्होंने होली कैसे मनाई
बीजेपी प्रत्याशी अजट टम्टा ने गांव में मनाई होली:अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा हैं. अजय टम्टा ने अपने गांव में लोगों के साथ मिलकर होली मनाई. टम्टा ने होली मनाने का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो होली मनाते दिख रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने दी होली की बधाई: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से प्रदीप टम्टा कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. प्रदीप टम्टा ने भी होली मनाने की कोई पोस्ट नहीं की है. हालांकि उन्होंने होली की शुभकामनाओं वाली पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली है.
अनिल बलूनी ने होली पर किया धुआंधार प्रचार: अब बात करते हैं गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की. गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने अनिल बलूनी को मैदान में उतारा है. बलूनी ने होली के दिन होली के बहाने काफी जनसंपर्क किया. उन्होंने अपने पैतृक गांव में होली खेली. इसके बाद परिजनों के साथ भोजन किया. बलूनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी कि इस दौरान पारिवारिक चर्चा हुई और फिर आगे के चुनाव अभियान हेतु आशीर्वाद लेकर प्रचार के लिए प्रस्थान किया. हमारे सभी गांव मुख्यधारा से जुड़ें, सुविधाओं से जुड़ें, तभी हम पलायन को रोकने में सफल होंगे.