उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के बीच प्रत्याशियों ने कैसे खेला होली का रंग, किसके हाथ में थी पिचकारी, कौन था किसके संग - Holi 2024 - HOLI 2024

Lok Sabha election candidates of Uttarakhand celebrated Holi सोमवार को उत्तराखंड में रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया. आम जन के साथ नेताओं ने भी हर्ष और उल्लास के साथ होली खेली. 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की वोटिंग है. प्रचार के बीच लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों ने होली कैसे मनाई, हम आपको बताते हैं.

HOLI 2024
होली 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 26, 2024, 7:32 AM IST

उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच होली आ गई तो प्रत्याशियों को होली मिलन के बहाने जनसंपर्क का अच्छा मौका मिल गया. बीजेपी के प्रत्याशियों ने जहां होली के मौके को हाथों हाथ लपका, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी इस मामले में सुस्त नजर आए.

अजय भट्ट ने ऐसे मनाई होली:नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- आज नैनीताल-उधमसिंह नगर के लालकुआं विधानसभा अंतर्गत हल्दुचौड़ में विधायक मोहन सिंह बिष्ट जी के आवास पर होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया. इस अवसर उपस्थित समस्त स्थानीय लोगों को गुलाल लगाकर होली के पर्व की शुभकामनाएं दीं.

इसके साथ ही अजय भट्ट पंतनगर में होली मिलने समारोह में भी पहुंचे. अजय भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- आज नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा के पंतनगर में देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों को गुलाल लगाकर होली के पर्व की शुभकामनाएं दीं.

अजय भट्ट ने हल्द्वानी में भी होली खेली, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी - आज हल्द्वानी लक्ष्मी बैंक्विट हॉल में भाजपा जिला महामंत्री नवीन भट्ट जी द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और देवतुल्य कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगों को गुलाल लगाकर होली के पर्व की शुभकामनाएं दीं.

इसके साथ ही आज भी अजय भट्ट होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. आज वो खाटूश्याम मंदिर के निकट स्थित मुखानी आवास पर होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी:नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी हैं. प्रकाश जोशी ने होली मनाने को लेकर कोई पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं डाली है. ऐसे में पता नहीं चल पाया कि उन्होंने होली कैसे मनाई

बीजेपी प्रत्याशी अजट टम्टा ने गांव में मनाई होली:अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा हैं. अजय टम्टा ने अपने गांव में लोगों के साथ मिलकर होली मनाई. टम्टा ने होली मनाने का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो होली मनाते दिख रहे हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने दी होली की बधाई: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से प्रदीप टम्टा कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. प्रदीप टम्टा ने भी होली मनाने की कोई पोस्ट नहीं की है. हालांकि उन्होंने होली की शुभकामनाओं वाली पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली है.

अनिल बलूनी ने होली पर किया धुआंधार प्रचार: अब बात करते हैं गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की. गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने अनिल बलूनी को मैदान में उतारा है. बलूनी ने होली के दिन होली के बहाने काफी जनसंपर्क किया. उन्होंने अपने पैतृक गांव में होली खेली. इसके बाद परिजनों के साथ भोजन किया. बलूनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी कि इस दौरान पारिवारिक चर्चा हुई और फिर आगे के चुनाव अभियान हेतु आशीर्वाद लेकर प्रचार के लिए प्रस्थान किया. हमारे सभी गांव मुख्यधारा से जुड़ें, सुविधाओं से जुड़ें, तभी हम पलायन को रोकने में सफल होंगे.

बलूनी ने एक्स पर पोस्ट किया- अपने पैतृक गांव नकोट, पट्टी कंडवालस्यूँ, जिला पौड़ी गढ़वाल में परिजनों के साथ होली मनाई. मेरे द्वारा प्रारंभ किया गया "अपना वोट - अपने गांव" अभियान हो या लुप्त होते लोक पर्व इगास को पुनः मुख्य धारा में लाने के प्रयास हों, अपना गांव अपनी मिट्टी और अपनी विरासत ही इन अभियानों की प्रेरणा देती है.

आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं.

गणेश गोदियाल बधाई संदेश तक सीमित रहे: कांग्रेस ने गढ़वाल लोकसभा सीट से गणेश गोदियाल को प्रत्याशी बनाया है. गणेश गोदियाल ने होली की शुभकामनाएं दी. उनकी होली खेलती तस्वीर तो नहीं आई, लेकिन उन्होंने एक वीडियो संदेश से होली की बधाई दी और कहा कि- होली के इस पर्व पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि आपका जीवन सुख और समृद्धि के रंगों से परिपूर्ण हो.

त्रिवेंद्र रावत ने इनके साथ खेली होली: हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में निराश्रित बच्चों के साथ होली मनाई. उन्होंने इसकी तस्वीर भी साझा की. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ होली मनाने की तस्वीरों सोशल मीडिया एक्स पर शेयर कीं.

वीरेंद्र रावत ने खेली होली: हरिद्वार से कांग्रेस ने हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र को टिकट दिया है. वीरेंद्र ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर होली मनाने की तस्वीर साझा की है. वीरेंद्र रावत ने लिखा- देश के तिरंगे में मौजूद तीनों रंगों का सम्मान करते हुए, भारतवर्ष को कांग्रेस सरकार की ओर से होली की हार्दिक बधाइयां.

माला राज्य लक्ष्मी ने उठाया होली का फायदा: टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने खूब होली मनाई. इस दौरान माला ने जमकर जनसंपर्क भी किया. माला ने होली की बधाई देते हुए लिखा- जीवन में गुझिया की मिठास घुली हो; उमंग, आनंद और खुशियों की बौछार हो; प्रेम, एकता और सद्भाव के रंग से संपूर्ण भारत देश सराबोर हो; रंगों का उत्सव जीवन में सुख, शांति एवं समृद्दि लेकर आए। होली के पावन पर्व की सभी भारतवंशियों को हार्दिक शुभकामनाएं.

माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के जवानों समेत पत्रकारों के साथ भी होली खेली. उन्होंने लिखा- सदा व्यस्त रहने वाले पार्टी पदाधिकारी, बहुत ही सम्मानित कार्यकर्ता, पुलिस के कर्मठ जवानों और पत्रकार मित्रों को रंगों की फुहार में आनंदित देख मुझे बहुत प्रसन्नता हुई. रंग है, उमंग है...

माला ने उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ भी होली मिलन किया. वो तीरथ रावत के देहरादून स्थित निवास स्थान पहुंचीं और उन्हें होली के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

टिहरी से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने होली मनाने की कोई पोस्ट नहीं की.

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में खेली होली, बच्चों को रंग लगाया, राजभवन में गाया बेड़ू पाको बारा मासा - CM Dhami Holi

ABOUT THE AUTHOR

...view details