बूंदी.राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे. 13 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान में 2 करोड़ 80 लाख से ज्यादा मतदाता 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे. इन प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा 4 जून को खुलेगा. निर्वाचन विभाग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान दल भी अपने-अपने बूथों पर पहुंच रहे हैं. अब बारी आपकी है, यानि कि मतदाता की. बहुत से मतदाता ऐसे भी हैं, जिनके नाम तो मतदाता सूची में है, लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) नहीं है. ऐसे मतदाता भी निर्धारित मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं. बस उन्हें अपने साथ निर्वाचन विभाग की ओर से अधिकृत पहचान पत्र दिखाना होगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने कहा कि यह पूरी तरह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सके. उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के पास निर्वाचन विभाग को ओर से जारी फोटो पहचान पत्र नहीं है, या वो घर पर ही भूल गए हैं, तो वो मतदाता अपनी पहचान बताने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में से कोई एक दिखाकर वोट डाल सकते हैं.