बेमेतरा: नवागढ़ विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने पुराने अंदाज में नजर आए. जनसभा को संबोधित करते हुए साय ने कहा कि पिछली सरकार ने पांच साल सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार किया. पांच सालों तक राज्य में विकास का काम ठप रहा. सीएम ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि सट्टा और महादेव एफ में पुरानी सरकार लिप्त रही. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए साय ने कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ जनता को छलने का काम किया है.
''कांग्रेस है डूबता जहां, नेता भी नहीं हैं उनके यहां सुरक्षित'': साय ने कहा कि झूठ बोलकर 2018 में कांग्रेस सत्ता में आई. सत्ता में आते ही लूट खसोट का खेल शुरु कर दिया. महादेव सट्टा एप के जरिए जनता का पैसा लूटा. जनता ने कांग्रेस को सच को जान लिया और 2023 में सत्ता की गद्दी से उतार फेंका. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में हमने जो भी वादे जनता से किए उसे पूरे कर रहे हैं. राम मंदिर का जो सपना सालों से अधूरा था उसे पूरा किया. सीएम ने दावा किया कि मोदी की सरकार में एक दिन पाक अधिकृत कश्मीर भी देश का हिस्सा होगा. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी विष्णु देव साय जमकर बरसे, साय ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र असली जुमला है.