उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथों में तख्तियां लेकर नमामि गंगे के साथ वेदपाठी बटुक बोले- सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो - voting awareness campaign

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण का भी मतदान हो चुका है. अब तीसरे चरण की वोटिंग होनी है. इसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नमामि गंगे के सदस्यों और वेदपाठी बटुक ने लोगों को जागरूक किया.

Namami Gange Voting Awareness
Namami Gange Voting Awareness

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 1:34 PM IST

वाराणसी :लोकतंत्र को मजबूत बनाने और मतदाताओं को जागरूक करने, स्वच्छता को संस्कार में शामिल करने के लिए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में वेदपाठी बटुकों ने लोगों को जागरूक किया. वे हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरे. सदस्यों ने शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया. 'सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो', 'हम सबने यह ठाना है, शत-प्रतिशत मतदान कराना है', 'सब मिलकर मतदान करेंगे स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करेंगे', 'लोकतंत्र का यह आधार , वोट कोई न हो बेकार' आदि स्लोगन और नारों के साथ लोगों को जागरूक किया.

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारे पास मतदान के रूप में सुअवसर है. भारत में समृद्धिशाली, आत्मनिर्भर व राष्ट्र को समर्पित सरकार बनाने का, आइए हम एक ऐसी सरकार का चयन करें जो राष्ट्रीय सुरक्षा को बल देने वाली हो, जो बिजली-सड़क-पानी की अच्छी व्यवस्था देने वाली हो, जिस पर माताओं बहनों को विश्वास हो सके, जो किसानों की चिंता कर सके , गरीबों की सुध ले सके.

उन्होंने कहा कि हमें ऐसी सरकार चुननी है जो हमारी राष्ट्रीय, सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं धार्मिक विरासत का सम्मान करने व उसे आगे बढ़ाने वाली हो एवं जिसका नेतृत्व सक्षम, कर्मठ एवं इमानदार हो. मतदान करना अप सब का राष्ट्रीय कर्तव्य है. सभी को लोकतंत्र के इस पर्व का भागीदार बनना चाहिए. कितना भी जरूरी समय क्यों न हो. मतदान के लिए समय जरूर निकालें. इस दौरान काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , महर्षि योगी विद्यालय के प्रभारी सीसंत केसरी स्वाइं, सुनील श्रीवास्तव, वेदपाठी बटुक व क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे.

यह भी पढ़ें :हाथ का ऑपरेशन बीच में छोड़ डोसा खाने चला गया डॉक्टर, 2 घंटे के बाद लौटा, युवती की अंगुलियां हो गईं टेढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details