शहडोल।भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत सोमवार को शहडोल जिले में एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शहडोल जिले दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. साथ ही उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के टिप्स भी दिए. इसके अलावा लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी जमकर निशाना साधा.
दिग्विजय को कहा मिस्टर बंटाधार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अब एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं. दिग्विजय सिंह के लोकसभा चुनाव न लड़ने के बयान पर वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'दिग्विजय सिंह के बारे में कुछ भी कहना यानी, अपने आप को परेशानी में खड़ा करना है. जिनको 2003 में ही जनता ने नकार दिया था. आपको ध्यान होगा कि ये वही दिग्विजय सिंह और मिस्टर बंटाधार हैं. जिन्होंने खुद कहा था कि मैं जहां जाता हूं, तो जनता वोट देती नहीं है, उल्टा काट देती है. ये कांग्रेस पूरे देश के अंदर आज नेस्तानाबूत हो रही है. अपना अस्तित्व खो रही है. इसलिए हमने तय किया है, कि हर बूथ कांग्रेस मुक्त बनेगा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर बूथ को मोदी बूथ बनाकर के इस बार जीत का परचम और इतिहास बनाएंगे.'