उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बीजेपी प्रत्याशी के स्वागत कार्यक्रम में हंगामा व धक्का मुक्की, सोशल मीडिया पर Video Viral - Lok sabha election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका (Lok sabha election 2024) है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को घोषित करना शुरू कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 7:48 AM IST

सोशल मीडिया पर Video Viral

गाजियाबाद :लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को घोषित करना शुरू कर दिया है. हालांकि, कुछ जगह पर प्रत्याशी अभी घोषित नहीं हुए हैं. चुनावी माहौल शुरू होते ही वायरल वीडियो का सिलसिला भी शुरू हो गया है. आए दिन राजनीति से जुड़े कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो जनपद हापुड़ के पिलखुवा में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो राजनीति से जुड़ा होने के कारण लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

वायरल वीडियो में गाजियाबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग फूलों की माला पहने भीड़ के बीच में खड़े नजर आ रहे हैं. फिर अचानक से कुछ लोग हाथापाई करने लग जाते हैं. मौके पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर और भाजपा नेता अजीत तोमर भी हंगामे और हाथापाई के दौरान भीड़ के बीच में ही खड़े हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी जिला अध्यक्ष नरेश तोमर को बचाता हुआ भी नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में जैसे ही हंगामा शुरू होता है, भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को कुछ लोग बचाकर गाड़ी की तरफ ले जाते हैं और गाड़ी के अंदर बैठा देते हैं. हंगामें और हाथापाई का यह वीडियो पिलखुवा के हाईवे पर भाजपा प्रत्याशी के स्वागत समारोह कार्यक्रम का बताया जा रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो में आवाज नहीं आ रही है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर का कहना है कि गाजियाबाद लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग के स्वागत कार्यक्रम में कुछ कार्यकर्ताओं में आपस में कहासुनी हो गई थी. सभी को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया था.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के इस उम्मीदवार के पास है 593 करोड़ की संपत्ति, बीते पांच सालों में हुआ 75 प्रतिशत का इजाफा - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : मोहनलालगंज में कौशल किशोर के सामने हैट्रिक का मौका, केवल एक बार बना ये रिकार्ड - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details