गाजियाबाद :लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को घोषित करना शुरू कर दिया है. हालांकि, कुछ जगह पर प्रत्याशी अभी घोषित नहीं हुए हैं. चुनावी माहौल शुरू होते ही वायरल वीडियो का सिलसिला भी शुरू हो गया है. आए दिन राजनीति से जुड़े कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो जनपद हापुड़ के पिलखुवा में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो राजनीति से जुड़ा होने के कारण लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
वायरल वीडियो में गाजियाबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग फूलों की माला पहने भीड़ के बीच में खड़े नजर आ रहे हैं. फिर अचानक से कुछ लोग हाथापाई करने लग जाते हैं. मौके पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर और भाजपा नेता अजीत तोमर भी हंगामे और हाथापाई के दौरान भीड़ के बीच में ही खड़े हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी जिला अध्यक्ष नरेश तोमर को बचाता हुआ भी नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में जैसे ही हंगामा शुरू होता है, भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को कुछ लोग बचाकर गाड़ी की तरफ ले जाते हैं और गाड़ी के अंदर बैठा देते हैं. हंगामें और हाथापाई का यह वीडियो पिलखुवा के हाईवे पर भाजपा प्रत्याशी के स्वागत समारोह कार्यक्रम का बताया जा रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो में आवाज नहीं आ रही है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.