राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी सरकार का 10 साल का कार्यकाल अन्यायकाल, इस बार लोकसभा चुनाव में जनता करेगी अंत- जूली - Tikaram Julie targeted BJP

नेता प्रतिपक्ष और गुरदासपुर सीट के ऑब्जर्वर टीकाराम जूली ने पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 4 जून को जनता भाजपा के अहंकार को चकनाचूर कर देगी और देश की बागडोर इंडिया गठबंधन को सौंपेगी.

जूली का बीजेपी पर हमला
जूली का बीजेपी पर हमला (फोटो ईटीवी भारत अलवर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 1:12 PM IST

अलवर.नेता प्रतिपक्ष और पंजाब गुरदासपुर के पर्यवेक्षक टीकाराम जूली ने केंद्र की मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को अन्यायकाल बताया और कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में जनता इसका अंत जरूर करेगी. जूली गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुखजिंदर सिंह रंधावा के समर्थन में भोआ विधानसभा क्षेत्र के बसाऊ बाडमा एवं जानीचक में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अबकी बार 400 पार नारे में अहंकार की बू आती है. देश की जनता भाजपा के इस अहंकार को आगामी 4 जून को चकनाचूर कर देश की बागडोर इंडिया गठबंधन के हाथों में सौंपेगी और इस गठबंधन की सरकार देश को नई दिशा देगा.

पढ़ें: 'इंडी गठबंधन के नेताओं में ही एक दूसरे के प्रति विश्वास नहीं, जनता कैसे करेगी भरोसा' : सीपी जोशी

कांग्रेस के न्याय पत्र में 140 करोड़ देशवासियों की आशा :उन्होंने कहा कि कांग्रेस के न्याय पत्र में देश के 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की आशाओं एवं आकांक्षाओं की छाप है. यह न्याय पत्र भाजपा के अमृतकाल में देश को चौपट करने वाली नीतियों से बेहतर साबित होगा.

भाजपा ने देश की जनता को पंगु बनाया : नेता प्रतिपक्ष जूली ने आरोप लगाया कि अच्छे दिनों की बात करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने देश की जनता को महंगाई और बेरोजगारी से पंगु बना दिया है. उन्होंने कहा कि देश के मेहनतकश लोग इस बार लोकसभा चुनाव के परिणाम में अमीरों के हितों की पूर्ति करने और कॉर्पोरेट जगत को लाभ पहुंचने वाली केंद्र की मोदी सरकार को पटखनी देने की तैयारी में हैं. जूली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी है. साथ ही पार्टी की जीत में कार्यकर्ता का अहम किरदार होता है. जूली ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले क्षेत्र में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए चुनाव की तैयारी में जुट जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details