फिरोजाबाद :फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत वोट डाले जा रहे हैं. इस सीट पर कुल 7 उम्मीदवार हैं. इनकी किस्मत का फैसला फिरोजाबाद के 18 लाख, 81 हजार, 607 मतदाता करेंगे. इस क्षेत्र को 28 जोन और 188 सेक्टरों में बांटकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं. जिले में कुल 1253 मतदान केंद्र और 2253 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस सीट पर सुबह 11 बजे तक फिरोजाबाद 24.42 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी कड़ी में दोपहर 1 बजे तक 40.06 प्रतिशत मतदान हुआ.वहीं, दोपहर 03.00 बजे तक टोटल मतदान 47.87 प्रतिशत मतदान हुआ है.
फिरोजाबाद-जसराना इलाके के नगला धनी गांव में बीएलओ संजय यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया. आरोप है कि वह समाजवादी पार्टी के बस्ते पर बैठकर पर्चियां बना रहे थे. उन पर सपा के पक्ष में वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा है.
इस सीट पर सुबह 9 बजे तक 13.50 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर, दक्षिण, रसूलपुर और रामगढ़ थाना क्षेत्र में फर्जी वोटिंग की कोशिश की जा रही थी. बाहरी लोगों के यहां पहुंचने का अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस ने ऐसे 42 लोगों को हिरासत में लिया है.
टूंडला विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला महादेव के बूथ संख्या 434 पर कुछ वोटरों ने मतदान का विरोध किया. ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया है. ग्रामीण रेलवे लाइन पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं फरिहा में बूथ नंबर 137 पर ईवीएम खराब होने से परेशानी आई.