उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद polling live updates; दोपहर 3 बजे तक 47.87 फीसदी मतदान, 11 बजे के बाद दिखी तेजी - Firozabad Lok Sabha seat voting - FIROZABAD LOK SABHA SEAT VOTING

यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. फिरोजाबाद में सुबह से ही बूथों पर लाइन लग गई. यहां सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है. शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

बूथों पर सुबह मतदान के लिए पहुंचे वोटर.
बूथों पर सुबह मतदान के लिए पहुंचे वोटर. (Photo credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 9:08 AM IST

Updated : May 7, 2024, 3:33 PM IST

फिरोजाबाद में सुबह मेयर ने भी किया मतदान. (VIDEO credit; ETV Bharat)

फिरोजाबाद :फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत वोट डाले जा रहे हैं. इस सीट पर कुल 7 उम्मीदवार हैं. इनकी किस्मत का फैसला फिरोजाबाद के 18 लाख, 81 हजार, 607 मतदाता करेंगे. इस क्षेत्र को 28 जोन और 188 सेक्टरों में बांटकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं. जिले में कुल 1253 मतदान केंद्र और 2253 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस सीट पर सुबह 11 बजे तक फिरोजाबाद 24.42 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी कड़ी में दोपहर 1 बजे तक 40.06 प्रतिशत मतदान हुआ.वहीं, दोपहर 03.00 बजे तक टोटल मतदान 47.87 प्रतिशत मतदान हुआ है.

फिरोजाबाद-जसराना इलाके के नगला धनी गांव में बीएलओ संजय यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया. आरोप है कि वह समाजवादी पार्टी के बस्ते पर बैठकर पर्चियां बना रहे थे. उन पर सपा के पक्ष में वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा है.

इस सीट पर सुबह 9 बजे तक 13.50 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर, दक्षिण, रसूलपुर और रामगढ़ थाना क्षेत्र में फर्जी वोटिंग की कोशिश की जा रही थी. बाहरी लोगों के यहां पहुंचने का अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस ने ऐसे 42 लोगों को हिरासत में लिया है.

टूंडला विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला महादेव के बूथ संख्या 434 पर कुछ वोटरों ने मतदान का विरोध किया. ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया है. ग्रामीण रेलवे लाइन पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं फरिहा में बूथ नंबर 137 पर ईवीएम खराब होने से परेशानी आई.

यहां सपा, बीजेपी और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. सपा से यहां अक्षय यादव चुनावी मैदान में हैं, जबकि भाजपा सेठाकुर विश्वदीप सिंह चुनावी ताल ठोंक रहे हैं. सुबह से ही लोगों में वोटिंग के प्रति उत्साह दिख रहा है. वहीं मतदान केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स की थी तैनाती की गई है.

उत्तर प्रदेश की जिन 10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. उनमें एक सीट फिरोजाबाद भी है. यह सीट इसलिए और खास है क्योंकि यहां से सपा की टिकिट पर सैफई परिवार के सूरमा अक्षय यादव चुनाव लड़ रहे हैं. अक्षय यादव सपा के मुख्य महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव के बेटे और अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं.

कुल सात प्रत्याशी मैदान में है जिनमें से मुकाबला सपा के अक्षय यादव, बीजेपी के ठाकुर विश्वदीप सिंह, बसपा के चौधरी बशीर के बीच है. सड़क, बिजली, खारा पानी जैसे स्थानीय मुद्दों को लेकर यहां के वोटर्स अपना सांसद चुन रहे हैं.

तमाम वोटर्स का कहना है कि वह नेशनल मुद्दों को लेकर अपना सांसद चुनेंगे. कुल मिलाकर सुबह से ही वोटरों का मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. सुबह सात बजे से ही लोग कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें :बरेली और आंवला लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Last Updated : May 7, 2024, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details