लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया के अंर्तगत नामांकन में कई दलों के उम्मीदवारों के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति की जानकारी शपथ पत्र मे दी गई है. सहारनपुर मे बसपा के उम्मीदवार माजिद अली सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. माजिद के पास अरबों रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जबकि INDIA गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद करोड़पति हैं. इमरान के पास 5 करोड़ 55 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राघव लखनपाल 73367591 रुपये की चल-अचल संपत्ति के स्वामी हैं.
चल-अचल संपत्ति का दिया ब्यौरा :इमरान मसूद ने अपने नामांकन पत्र में दिए हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. पिछले 10 सालों में उनकी संपत्ति में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. करोड़पति इमरान मसूद कक्षा 12वीं पास है और उनके पास जहां 8 लाख 32 हजार 796 रुपये की चल संपत्ति है, वहीं 4 करोड़ 34 लाख 15 हजार रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं. इमरान मसूद के पास 4 करोड़ 42 लाख 47 हजार 796 रुपये की संपत्ति है. उनकी पत्नी सायमा मसूद के पास 77 लाख 55 हजार 52 रुपये की चल और 33 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. सायमा मसूद के पास 1 करोड़ 10 लाख 55 हजार 52 रुपये की कुल संपत्ति है. उनके तीन बच्चों के पास 1 लाख 99 हजार 489 रुपये की संपत्ति है. इस प्रकार इमरान, पत्नी और बच्चों के पास कुल पांच करोड़ 55 लाख दो हजार 337 रुपये की चल और अचल संपत्ति है. इमरान के पास 50 ग्राम सोना है, जबकि पत्नी के पास एक किलो सोने के जेवर, एक किलो चांदी के जेवर और बर्तन तथा सात लाख रुपये के हीरे हैं. इमरान मसूद के पास एक लाइसेंसी पिस्टल भी है. इमरान मसूद पर देवबंद, कुतुबशेर, सरसावा, कोतवाली नगर, तीतरों आदि थानों में मामले दर्ज हैं तो एक मामला ईडी लखनऊ में दर्ज है.
बसपा प्रत्याशी माजिद अली के पास चल अचल संपत्ति :वहीं, बसपा प्रत्याशी माजिद अली करीब 1.60 अरब रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं. माजिद अली के पास 92 करोड़ 38 लाख 71 हजार 780 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 55 करोड़ 34 लाख एक हजार रुपये की अचल संपत्ति है. माजिद के पास एक अरब 47 करोड़ 72 लाख 72 हजार 780 रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी पत्नी तस्मीम बानो के पास 1 करोड़ 92 लाख 60 हजार 115 रुपये की चल संपत्ति है. उनके नाम से 9 करोड़ 68 लाख 31 हजार 382 रुपये की अचल संपत्ति है. माजिद अली पत्नी के नाम कुल 11 करोड़ 60 लाख 91 हजार 497 रुपये की संपत्ति है. जबकि, माजिद अली के चारों बेटों के नाम 25 लाख 35 हजार 802 रुपये की संपत्ति है. जिसके चलते पत्नी तस्मीम बानो और बेटों की संपत्ति को मिलाकर माजिद अली के पास 1 अरब 59 करोड 59 लाख 79 रुपये की संपत्ति है. माजिद के पास 11 तोले सोना भी है, जबकि पत्नी के पास दस तोला सोना है. माजिद अली पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पास एक पिस्टल और फॉर्च्यून कार भी है. माजिद अली के पास 198393 रुपये की नकदी है. माजिद अली पर छह आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, भाजपा रालोद के संयुक्त प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा 7 करोड़ 33 लाख 67 हजार 591 रुपये की चल- अचल संपत्ति के मालिक हैं. जिसमें 6 करोड़ 81 लाख रुपये की अचल और 52 लाख 67 हजार 591 रुपये की चल संपत्ति शामिल है. इसके अलावा उनके पास एक लाख रुपये की नकदी भी है. उन्होंने बीकॉम ऑनर्स, एमबीए तक शिक्षा ग्रहण की है. उनके पास 10 ग्राम की सोने की अंगूठी, एक बंदूक, एक रिवाल्वर भी है.
बिजनौर में उम्मीदवारों की ये है स्थिति :बिजनौर लोकसभा सीट के आरएलडी व भाजपा गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के पास डेढ़ लाख रुपए नकद है. जबकि, उनकी पत्नी यशिका चौहान के पास सवा लाख रुपए नकद है. उनके पास टाटा सफारी व एक स्विफ्ट गाड़ी भी है. चंदन चौहान पर 160 ग्राम सोना एवं 500 ग्राम चांदी है. पत्नी के पास 1100 ग्राम सोना लगभग 60 ग्राम चांदी है और 12 लाख रुपए के डायमंड है. चंदन चौहान के नाम करीब 5 करोड़ 37 लाख रुपए की अचल संपत्ति भी है. उनकी पत्नी यशिका के नाम पर 70 लाख की अचल संपत्ति है. वहीं, नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओम कुमार के पास लगभग 15 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है. उनके पास 5 लाख तथा पत्नी के पास 4 लाख रुपए नकद है. इंटर तक शिक्षा प्राप्त ओम कुमार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में दाखिल किए आयकर विवरण में अपनी आय डेढ़ करोड़ रुपए बताई है.
मुजफ्फरनगर मे संजीव बालियान और हरेंद्र को दारा सिंह ने छोड़ा पीछे :मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान के पास 23 लाख दस हजार की संपत्ति है और वहीं उनकी पत्नी सुनीता बालियान के नाम दो करोड़ 32 लाख की संपत्ति है. सुनीता बालियान के पास 32 लाख रुपए के गहने हैं और संजीव बालियान के पास 4.88 लाख के गहने हैं. उनके पास एक साढे़ चार लाख की मारुति कार है और एक लाख 45 हजार 560 की नगदी है. उनके पास एक पिस्तौल का भी लाइसेंस है. इसी तरह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने एक करोड़ 45 लाख 96 हजार 478 रुपए की अपनी संपत्ति दर्शायी है और उनकी पत्नी राजकुमारी के पास 98 लाख 95 हजार 260 की संपत्ति है और हरेंद्र के पास 6 लाख तीस हजार के गहने हैं और उनकी पत्नी के पास 18 लाख 90 हजार का सोना है और मालिक के पास तीन गाडियां हैं. हरेंद्र के पास कार्बाइन और पिस्तौल का लाइसेंस भी है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह के पास तीन करोड़ 46 लाख 95 हजार 388 रुपए की संपत्ति है और पत्नी कमलेश के पास पांच करोड़ चालीस लाख 41 हजार 954 कि संपत्ति दिखाई गई है. दारा के पास तीन लाख 75 हजार की नकदी राशि है और उनकी पत्नी के पास चार लाख पचास हजार की नकद राशि है और वहीं, गोल्ड बॉन्ड और एलआईसी भी कराई हुई है और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार भी है. वहीं बात करें प्रत्याशी दारा सिंह की तो उनके पास तीन लाख बीस हजार के गहने हैं और उनकी पत्नी के पास छह लाख चालीस हजार के गहने हैं और दारा सिंह की 1 वर्ष की आय 50 लाख 39 हजार रुपए है और उनके पास किसी शस्त्र का लाइसेंस नहीं है.
मुरादाबाद में सपा-भाजपा प्रत्याशी करोड़पति तो बसपा प्रत्याशी सबसे युवा :मुरादाबाद सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा करोड़पति हैं उनके पति उदयवीर के पास 6 ट्रेक्टर हैं, जिनकी कीमत कुल 32 लाख रुपये है. रुचि के पास कुल चल संपत्ति 9 लाख रुपये है, जिसमें 5 लाख की एक कार और चार लाख की कीमत का ट्रैक्टर है. 1 करोड़ रुपए से अधिक के सोने चांदी के आभूषण हैं. 1600 ग्राम सोना जिसकी कीमत 96 लाख और चांदी 6 किलो कीमत 4 लाख 20 हजार रुपये है. सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के पास 3 लाख 30 हजार रुपये का रिवाल्वर, 60 हजार रुपये की राइफल और 45 हजार रुपये की दो नाली बंदूक है. उनके पति के पास भी तीन शस्त्र हैं. रुचि के पास चल संपत्ति 1 करोड़ 75 लाख 39 हजार 391 रुपए और पति के पास 1 करोड़ 38 लाख 48 हजार 929 रुपए हैं. सपा प्रत्याशी और उनके पति के पास नगद एक-एक लाख रुपए हैं. सपा प्रत्याशी के ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.